ओपेन स्पीड स्केटिंग चैम्पियनशिप में ग्रेनो को मिले 19 पदक
गाजियाबाद के छबीलदास स्कूल में ओपन स्पीड रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया
ग्रेटर नोएडा। गाजियाबाद के छबीलदास स्कूल में ओपन स्पीड रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीआर के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भागीदारी की, गौतमबुद्ध नगर रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स संघ के महासचिव रजनीकान्त ठाकुर के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा के 25 खिलाड़ियों ने भागीदारी की।
जिसमें 19 खिलाड़ी ने पदक हासिल किया, 7 ने स्वर्ण, 7 रजत, 5 ने कांस्य पदक हासिल किया। पदक हासिल करने में ट्रेनर मिलिन्द शर्मा, धर्मेन्द्र, आकाश रावल, चरण सिंह, अनुज भाटी, आकाश बंसल का मुख्य सहयोग रहा।
अंडर-6 में प्रिन्स चौधरी रायन इंटरनेशनल स्कूल ने रजत पदक, ऊबेश खान, प्रिया कॉन्वेंट स्कूल क्वाड स्केट में स्वर्ण पदक, भव्या तोमर सेण्ट जोजफ स्कूल रजत पदक हासिल किया। अंडर-10 में कृतिका चौधरी क्वाड स्केट सेण्ट जोजफ स्कूल ने स्वर्ण पदक, भावेश शर्मा इनलाईन स्केट कांस्य पदक, काजल चौधरी इनलाईन स्केट में रजत पदक हासिल किया।
अंडर-12 में कोमल चौधरी क्वाड स्केट में स्वर्ण पदक, अनुज रावल को इनलाईन स्केट में कांस्य पदक मिला। अंडर-14 में दीपक कुमार को क्वाड स्केट में स्वर्ण पदक मिला। अंडर-16 में अंशुल कुमार को क्वाड स्केट स्वर्ण पदक। अंडर-12 में उदिति बंसल को क्वाड स्केट में स्वर्ण पदक, आकांशा सिंह को इनलाईन स्केट में कांस्य पदक। अंडर-10 में अक्षिता सिंह को इनलाईन स्केट में रजत पदक।
अंडर- 12 में रिसभ त्यागी को इनलाईन स्केट रजत पदक, प्रखर अग्निहोत्री। अंडर-8 में कांस्य पदक मिला। ध्रुव गोयल को अंडर-8 में रजत पदक, निर्मित शर्मा एडजेस्टबल में स्वर्ण पदक। हर्षित ठाकुर को अंडर-8 में रजत पदक और अनामिका सिंह अंडर-8 में कांस्य पदक मिला।


