ग्रेनो वेस्ट को मेट्रो के लिए करना होगा इंतजार
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को अभी मेट्रो का सफर करने के लिए इंतजार करना होगा

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को अभी मेट्रो का सफर करने के लिए इंतजार करना होगा। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन ने फिलहाल वेस्ट तक मेट्रो लाने के प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया हे। इसके बाद ग्रेनो वेस्ट को नोएडा से जोड़ने के लिए फीडर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
अगर आगे ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो लाने के प्रस्ताव पर काम चला तो किसान चौक से लेकर नोएडा सेक्टर-71 तक ही पहले चरण में निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो का प्रस्ताव एनएमआरसी ने पहले तैयार कर लिया था। मेट्रो का डीपीआर भी तैयार हो चुका है। एनएमआरसी अब इस प्रस्ताव को फिलहाल कुछ दिनों के लिए आगे टाल दिया है। मेट्रो के बजाय ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नोएडा तक बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर फीडर बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। एनएमआरसी की पहली प्राथमिकता है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो को पहले चालू कर दिया जाए। अगस्त के अंतिम व सितम्बर के अंतिम सप्ताह मे ग्रेटर नोएडा मेट्रो का उद्घाटन करने का लक्ष्य रखा गया है।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो शुरू होने पर इस रूट पर एनएमआरसी की चलने वाली बसोंं को दूसरे रूट पर डावयवर्ट किया जाएगा। इसमे ज्यादातर बसें ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चलाई जाएगी। जिससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को नोएडा सेक्टर-71 तक मेट्रो स्टेशन पहुंचने में आसानी हो। फिलहाल एनएमआरसी में नोएडा से ग्रेनो वेस्ट में दो बसों का संचालन कर दिया है। सवारियों की बढ़ती संख्चा को देखते हुए नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व एनएमआरसी के एमडी आलोक टंडन ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट से मेट्रो बसों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में करीब ढाई लाख फ्लैट का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें करीब अभी दस फीसदी लोगों को ही फ्लैट में कब्जा मिल पाया है। इसके बाद किसान चौक पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। कोई परिवहन की सुविधा न होने ग्रेनो वेस्ट के लोगों को नोएडा व ग्रेटर नोएडा आने जाने में परेशानी होती हे। सीईओ ने बताया कि वेस्ट में एनएमआरसी की बसों की संख्या बढ़ाने से लोगों को आने जाने में काफी सहूलियत हो जाएगी।
इसका सबसे ज्यादा फायदा फ्लैट खरीदारों को मिलेगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो ले जाने का प्रस्ताव पहले ही तैयार हो चुका है। फिलहाल इसका प्रस्ताव अभी कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है। ग्रेनो वेस्ट के किसान चौक से नोएडा सेक्टर -71 की दूरी करीब चार से पांच किलोमीटर है। इसलिए आग्रे सेक्टर-71 से किसान चौक तक पहले चरण में मेट्रो चलाने पर विचार किया जा सकता है। इस पर कितना खर्च आएगा इसका आकलन किया जाएगा। इसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।


