किसानों के आबादी निस्तारण को लेकर ग्रेनो प्राधिकरण शुरू की सुनवाई
गांव चिपयाना खुर्द की आबादी निस्तारण को लेकर एसीईओ ने की सुनवाई

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण किसानों के दबाव में अब उनके आबादी के प्रकरणों को निस्तारण करने में जुट गया है। बुधवार को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आनंद वर्धन और सौम्य श्रीवास्तव ने गांव चिपयाना खुर्द की आबादी निस्तारण को लेकर किसानों के साथ बैठक की।
पूर्व में प्राधिकरण के साथ हुई वार्ता के क्रम में चिपयाना खुर्द गाँव कि लम्बित आबादी परकरणो के निस्तारण बैठक की शुरुआत की। जिसमें किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता मनवीर भाटी ने किसानो की आबादियों को नियमावली के अनुसार परिवार के आधार पर छोड़ा जाय ना की निर्माण के क्षेत्रफल के आधार पर और किसान के पशुओं के रहने से लेकर ट्रैक्टर ट्राली आदि रखने की जगह को भी नियमावली में आबादी माना गया है।
कमेटी से महज़ औपचारिकता पूरी करने के बजाय ईमानदारी से मूल किसान कि आबादियों को जैसी है वैसी ही छोड़े जाने के लिए ज़ोर दिया तभी किसानो को असल में उनका अधिकार और न्याय दिए जाने कि बात पुरज़ोर तरीक़े से उठायी, समिति के प्रवक्ता मनवीर भाटी ने बताया की आज से किसानों की आबादियों की सुनवाई की है फ़ैसले का इंतज़ार है।


