Begin typing your search above and press return to search.
ग्रेनो प्राधिकरण ने बिसरख के पास डूब क्षेत्र में चलाया बुलडोजर, 40,000 वर्ग मीटर से अधिक जमीन खाली कराई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को बिसरख के पास हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को बिसरख के पास हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई में 40,000 वर्ग मीटर से अधिक जमीन खाली कराई गई।
प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि कुछ कॉलोनाइजर बिसरख के डूब क्षेत्र में जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। वर्क सर्किल तीन के प्रबंधक प्रशांत समाधिया और सहायक प्रबंधक गौरव बघेल के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को मौके पर जाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
टीम ने लगभग 40,000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति ने अवैध कब्जे की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Next Story


