आठ नए औद्योगिक सेक्टर विकसित करने में जुटा ग्रेनो प्राधिकरण
आठ सेक्टरों के लिए 90 फीसदी जमीन खरीदने का काम पूरा

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आठ नये औद्योगिक सेक्टर विकसित करने में जुटा है। इनके लिए 90 प्रतिशत जमीन खरीद का काम पूरा हो गया है। एक सेक्टर में आंतरिक विकास कार्य भी शुरू हो गए हैं। बची जमीन खरीदने और सेक्टर को विकसित करने के लिए तीन महीने का लक्ष्य रखा गया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आठ नये औद्योगिक सेक्टर विकसित कर रहा है। ये सेक्टर ईकोटेक 7, 8, 9, 12ए, 16, 19, 19ए और ईकोटेक 21 हैं। इसके लिए करीब 900 हेक्टेयर जमीन खरीदी जा रही है।
प्राधिकरण अब तक 90 प्रतिशत जमीन खरीद चुका है। शेष जमीन के लिए प्राधिकरण ने कोशिश और तेज कर दी है। जमीन के इंतजाम में और तेजी लाने के लिए सीईओ रितु माहेश्वरी ने भूलेख, उद्योग व अन्य संबंधित विभागों को आदेश दिए हैं।
किसानों से जमीन लेने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जमीन खरीद के साथ ही सेक्टर के आंतरिक विकास शुरू करने की तैयारी है। एक सेक्टर में काम शुरू हो गए हैं। अन्य सेक्टर के लिए टेंडर तैयार किए जा रहे हैं। टेंडर निकाल कर एजेंसी का चयन किया जाएगा।
ताकि सेक्टर के आंतरिक विकास कार्य शुरू कराए जा सकें। सीईओ ने इसके लिए तीन महीने का समय रखा है। इस दौरान टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए काम शुरू करवाना है। नए औद्योगिक सेक्टर बसाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जिन गांवों की जमीन खरीद रहा है, उनमें पौव्वारी, इमिलियाका, अटाई, मुरादपुर, लुक्सर, दादूपुर, लड़पुरा, खानपुर, सिरसा, वैदपुरा, जौन समाना, सुनपुरा, भोला रावल, धूममानिकपुर, खेड़ी, आमका, किराचपुर, कैलाशपुर, खोदना कला, भनौता व खोदना खुर्द गांव शामिल हैं।


