देवला में अवैध रूप से बने दुकानों पर ग्रेनो प्राधिकरण का चला बुलडोजर
प्राधिकरण ने अवैध रूप से बने एक दर्जन से ज्यादा दुकानों का अवैध निर्माण किया ध्वस्त

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने सोमवार दादरी-सूरजपुर रोड देवला के पास सड़क के किनारे बने अवैध रूप से दुकान पर बुलडोजर चला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया। देवला के पास प्राधिकरण की जमीन पर सड़क के किनारे कई दर्जन दुकानें अवैध रूप से बनकर तैयार हो गई थी। यहां तक तालाब की जमीन पर भी लोगों ने दुकान बनाकर मांस बेच रहे थे।
देवला के पास सरकारी स्कूल को घेर कर उसके सामने भी लोगों ने मकान बना लिया था। प्राधिकरण की टीम ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर पुलिस फोर्स के साथ सड़क के किनारे अवैध रूप से बने दुकानों पर बुलडोजर लगाकर ध्वस्त करना षुरू किया।
अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाने पर दुकानों में हडकंप मच और लोग इकट्ठा होकर विरोध करने का प्रयास किया। पुलिस ने विरोध को देखते हुए उन्हें विरोध करने से रोका। भारी पुलिस संख्या के आगे विरोध करने वाले दुकानों की एक नहीं चल पाई।
प्राधिकरण की तरफ से दावा किया गया है दर्जन से ज्यादा दुकानों को ध्वस्त किया है। सरकारी स्कूल के गेट पर बने निर्माण को भी गिरा दिया।


