गांजा विक्रेता महिला समेत 5 गिरफ्तार, नाबालिग भी शामिल
ओड़िसा से गांजा लाकर कोरबा शहर और आसपास के क्षेत्रों में खपाया जा रहा है

कोरबा। ओड़िसा से गांजा लाकर कोरबा शहर और आसपास के क्षेत्रों में खपाया जा रहा है। विगत दिनों हुई ताबड़ तोड़ कार्रवाई में पकड़े गए मामलों में इस आशय का खुलासा होने के बाद पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव द्वारा नशीली वस्तुओं की बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही के निर्देश थाना एवं चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन, एसडीओपी कटघोरा संदीप मित्तल के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर अवैध रूप से गांजा बेचने वालों पर कार्यवाही की गई है।
कार्रवाई की कड़ी में मुखबिर से मिली सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा एक नाबालिग, एक महिला समेत 5 गांजा विके्रताओं को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक संयुक्त टीम ने कोतवाली अंतर्गत राताखार अटल आवास निवासी आशा महंत पति सागर महंत 35 वर्ष, ग्राम सलिहाभांठा उरगा निवासी परमेश्वर कँवर पिता बलभद्र कँवर 24 वर्ष, लक्ष्मी नारायण खैरवार पिता वेदराम खैरवार 20 वर्ष एवं 16 वर्षीय नाबालिग के पास से सोमवार की शाम राताखार से कुल 3.500 किलो गाँजा बरामद कर जप्त किया गया।
कोतवाली में एनडीपीएस की धारा 20 ख के तहत इन सबके विरूद्ध अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई।
इसी तरह रामपुर क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई कालोनी लेबरहाट में मुखबिर सूचना के आधार पर संयुक्त टीम के नेतृत्व में राजू साहू पिता छेदी लाल साहू 35 वर्ष के पास गाँजा खपाते इब्राहिम मेमन पिता हबीब मुसलमान 46 वर्ष निवासी नोनबिर्रा थाना करतला के पास से करीब 2 किलो गांजा बरामद किया गया।
इसके विरूद्ध भी एनडीपीएस की धारा 20 ख के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में उड़ीसा से गाँजा लाने की बात कबूली है।


