Top
Begin typing your search above and press return to search.

हरियाली बचाने बनाई 20 किमी लंबी मानव श्रृंखला

सकरी कोटा मार्ग के वृक्षों को सड़क निर्माण के दौरान कटने से बचाने हेतु वृक्षा मित्रों की मानव श्रृंखला कोटा मार्ग पर बड़ी संख्या

हरियाली बचाने बनाई 20 किमी लंबी मानव श्रृंखला
X

सकरी कोटा मार्ग में वृक्षों को काटने का विरोध, गांव वाले भी हुए शामिल चलाया हस्ताक्षर अभियान

बिलासपुर। सकरी कोटा मार्ग के वृक्षों को सड़क निर्माण के दौरान कटने से बचाने हेतु वृक्षा मित्रों की मानव श्रृंखला कोटा मार्ग पर बड़ी संख्या में बिलासपुर, सकरी, परसदा, भरनी, चोरभी कला, गनियारी, नेवरा, भुंडा, भरारी, पथर्रा, मोहनभाठा, पीपरतराई अमने, कोटा,डा.सी.वी.रमन, विवि. जन स्वास्थ्य सहयोग केन्द्र गनियारी के नागरिक सड़क किनारे वृक्षों को बचाने संबंधित नारे लिखे बैनर, गले में तख्तियां लटकाए एक दूसरे का हाथ पकड़े खड़े रहे। यह सिलसिला सकरी मोड़ से आरंभ होकर कोटा शहर तक चला। तकरीबन 20 किलोमीटर की इस मानव श्रृंखला में हजारों नागरिकों ने स्वस्फूत भाग लिया और संदेश दिया कि वृक्षों की रक्षा के लिए वे सब साथ साथ हैं तथा शासन को उनकी बात सुननी होगी।
शासन को ज्ञापन हेतुु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया और अपील की गई कि प्राणदायक इन वृक्षों को बचाया जाए। संपूर्ण मानव श्रृंखला के दौरान वृक्ष मित्रों भांति भांति से वृक्ष बचाने का संदेश दिया एक ओर जहां पर्यावरण संरक्षण के नारे लगे वहीं, जन स्वास्थ्य सहयोग केन्द्र गनियारी के चिकित्सा कर्मियों ने गीतों के माध्यम से संदेश दिया।

डा.सीवी रमन विवि के कुल सचिव शैलेष पांडेय, शिवा मिश्रा, प्रथमेश मिश्रा, जसबीर सिंह, डा.विजित रायजादा, डा.रश्मि बुधिया, शैलेष शुक्ला, नंद कश्यप, कुमार गौरव, सविता प्रथमेश, डा.सुरेश चंद्र शर्मा, हर्ष द्विवेदी, वाणी राव, टेसू केशरवानी, सुबीर राय, पी.चतुर्वेदी, दिव्या बाजपेयी, भागवत साहू, समस्त ग्रामों के पंच, सरपंच, जयशंकर यादव सहित हजारों नागरिकों ने मानव श्रृंखला में भागीदारी दी। शासन की ओर से तहसीलदार, नायब तहसील दार एवं पुलिस प्रशासन भी उपस्थित थे।

सकरी कोटा सड़क निर्माण संस्था छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम के सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर, अजय साहू ने सड़क विकास निगम के प्रतिनिधि के रूप में स्थल पर पहुंच कर जानकारी दी कि निगम व शासन अब सड़क का निर्माण 14 मीटर के स्थान पर 12 मीटर पर ही होगा और 10 मीटर के पश्चात भी शोल्डर पर आने वाले वृक्षों को नहीं काटा जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it