ग्रेटर नोएडा : प्राइवेट कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर का मिला शव
ग्रेटर नोएडा थाना बीटा 2 की सीनियर सिटीजन सोसाइटी से शुक्रवार को डायल 112 पर सूचना दी गई कि मकान के थर्ड फ्लोर के बंद फ्लैट से बदबू आ रही है

गौतमबुद्धनगर। ग्रेटर नोएडा थाना बीटा 2 की सीनियर सिटीजन सोसाइटी से शुक्रवार को डायल 112 पर सूचना दी गई कि मकान के थर्ड फ्लोर के बंद फ्लैट से बदबू आ रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फ्लैट का दरवाजा तोड़ा गया और शव को बरामद किया गया। पुलिस की जानकारी के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष है और एक निजी कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत थे। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
ग्रेटर नोएडा डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया, "सोसाइटी से सूचना मिली थी कि एक मकान से बदबू आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि कमरा अंदर से बंद था। जिसके बाद ताला और खिड़की तोड़ी गई। पुलिस जब अंदर गई तो शव मिला, जांच में पता चला कि शव 4-5 दिन पुराना है।"
पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, आगे की जांच की जा रही है।


