यमुना के 12 हजार आबंटियों को छह माह में मिलेगा आशियाना
ग्रेटर नोएडा ! यमुना एक्सप्रेस-वे शहर में भूखंड व फ्लैट पर कब्जा मिलने के लिए सालों से इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए खुशखबरी है।

ग्रेटर नोएडा ! यमुना एक्सप्रेस-वे शहर में भूखंड व फ्लैट पर कब्जा मिलने के लिए सालों से इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए खुशखबरी है। यमुना एक्सप्रेस-वे ने छह माह के अंदर 12 हजार आबंटियों को भूखंड व फ्लैट पर कब्जा देने की योजना तैयार कर रही है। इन सेक्टर में प्राधिकरण से आंतरिक विकास कार्य तेज कर दिया है। साथ ही सेक्टर-18 में दो ब्लाक को जोडऩे के लिए आ रही संपर्क मार्ग के निर्माण की बाधा भी दूर हो रही है। यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण ने आधिकारियों को फरमान जारी कर दिया है कि अब आबंटियों को अपने आशियाने के लिए और इंतजाम न करना पड़ा।
चार हजार से ज्यादार आबंटियों को मिलेगी फ्लैट की चाबी
यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण ने 2009 में सेक्टर-18 व 20 में 21 हजार आवासीय भूखंडों की योजना निकाली थी।
योजना में चार हजार, दो हजार, पांच सौ व तीन सौ वर्गमीटर के भूखंड थे। जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों को कोर्ट में चले जाने से आबंटियों को भूखंड पर कब्जा नहीं मिल पा रहा है, साथ ही प्राधिकरण इन सेक्टरों में किसानों के विरोध के कारण सेक्टर के अंदर आंतरिक व वाहय विकास कार्य भी शुरू नहीं कर पा रहा है। किसान प्राधिकरण से 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा की मांग कर रहे है। अतिरिक्त मुआवजा का विवाद सुलझाने के बाद प्राधिकरण ने प्राथमिकता के आधार पर किसानों को अतिरिक्त मुआवजा देकर जमीन पर कब्जा कर विकास कार्य शुरू कर दिया। प्राधिकरण पहले भी सेक्टर-20 में करीब 55 आबंटियों को भूखंड पर कब्जा दे दिया है। यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरूणवीर सिंह ने बताया ने छह माह के अंदर 1200 आबंटियों को भूखंड पर कब्जा दे दिया। सेक्टर-18 व 20 में किसानों को अतिरिक्त मुआवजा बांटन के साथ ब्लाक के हिसाब से भूखंड पर कब्जा लेकर विकास कार्य कराया जा रहा है। जिस ब्लाक में विवाद दूर हो गया है वहां सीवर डालने, स्ट्रीट लाइट लगाने साथ ही भूखंड नंबर का बोर्ड भी लगाया जा रहा है। सीईओ ने बताया कि सेक्टर 18 में करीब छह ब्लाक किसानों को अतिरिक्त मुआवजा बांटकर जमीन पर कब्जा लेकर विकास कार्य कराया जा रहा है इन छह ब्लाक के आबांटियों को जल्द ही भूखंड पर कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सेक्टर-718 में 2ए, 2सी ब्लाक में 300 वर्गमीटर के 435 आबंटियों को भूखंड पर कब्जा देने का रास्ता साफ हो गया। सेक्टर-20 कि क्यू ब्लाक में 500 वर्गमीटर के 666 आबंटियों को भूखंड पर कब्जा देने की स्थिति में प्राधिकरण आ चुका है। सेक्टर-17 ए में प्राधिकरण ने आरपीएस-1 के तहत 900 भूखंडों की योजना निकाली है। इस सेक्टर में भी आंतरिक विकास कार्य पूरा हो चुका है। पानी आपूर्ति, बिजली के तार बिछाने का भी काम पूरा हो चुका है। इन आबंटियों को दो माह के अंदर फ्लैट की चाबी सौंप दी जाएगी। सेक्टर-22 डी में प्राधिकरण आरपीएस 2 के तहत 900 फ्लैट की योजना निकाली थी। इन फ्लैट का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है एक माह के अंदर 900 आबंटियों को फ्लैट पर कब्जा मिल जाएगा। सीईओ डॉ. अरूणवीर सिंह ने सेक्टर-18 व 20 में जिन भूखंडों पर कब्जा मिलने की दिक्कत आ रही है उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है किसानों को अतिरिक्त मुआवजा बांट कर वहां पर जमीन पर कब्जा लेकर आबंटियों को भूखंड पर कब्जा देनें की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
2009 से भूखंड पर कब्जा मिलने का कर रहे थे इंतजार


