स्मार्ट सिटी फॉर स्मार्ट इंडिया प्रोजेक्ट को मिला प्रथम पुरस्कार
ग्रेटर नोएडा ! गलगोटिया विश्वविद्यालय में कंप्यूटिंग कम्युनिकेशन एण्ड ऑटोमेशन पर दो दिवसीय आईईईई अंतरराष्टï्रीय सम्मेलन के पहले दिन जहां उन्नत कंप्यूटिंग विज्ञान, इंजीनियरिंग

ग्रेटर नोएडा ! गलगोटिया विश्वविद्यालय में कंप्यूटिंग कम्युनिकेशन एण्ड ऑटोमेशन पर दो दिवसीय आईईईई अंतरराष्टï्रीय सम्मेलन के पहले दिन जहां उन्नत कंप्यूटिंग विज्ञान, इंजीनियरिंग अनुप्रयोगो के क्षेत्र में विचारों, परिणामों और अनुभवों को पेश करने, उन पर चर्चा करने और विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान किया गया। वहीं दूसरे दिन का कार्यक्रम गलगोटिया विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित किए गए।
जिसमें तकनीकी वक्ताओं में आईबीएम गुरूग्राम से डॉ. सुनील बादल, त्रिभुवन विश्वविद्यालय के डॉ. सुवर्णा साक्य, आईबीएम बंगलूरू के डॉ. सैय्यद शैफी अबरार, ने संगोष्ठी को संबोधित किया। सभी शोधार्थियों ने रोवर 2017 प्रोजेक्ट कंप्टीशन के तहत अपने अपने प्रोजेक्टों की प्रदर्शनी करते हुए उनकी बारीकियों और कार्यों के बारे में बताया। कंपटीशन का निर्णय करने के लिए निर्णायक मंडल ने सभी के प्रोजेक्ट की तकनीकी व कार्य करने की क्षमता को परखा और प्रथम पुरष्कार आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के रोबिन गोयल व दानिस को स्मार्ट सिटी फार स्मार्ट इंडिया के लिए दिया गया। दूसरा पुरस्कार गलगोटिया विश्वविद्यालय के अभिलाष और शौर्य चौहान की टीम ने जीता। संगोष्ठी का समापन डॉ. परमानन्द आस्तया के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के चांसलर सुनील गलगोटिया ने आयोजन टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी।
----


