यूको बैंक में दिन-दहाड़े 13 लाख की डकैती
ग्रेटर नोएडा ! दनकौर में पिछले साल हुई बैंक लूट की वारदात से न तो बैक प्रबंधन ने ही सबक सिखा है और न ही जिले की पुलिस ही चौकन्नी हुई है।

ग्रेटर नोएडा ! दनकौर में पिछले साल हुई बैंक लूट की वारदात से न तो बैक प्रबंधन ने ही सबक सिखा है और न ही जिले की पुलिस ही चौकन्नी हुई है।
इसी का नतीजा है कि एक बार फिर बदमाश ग्रेटर नोएडा में बैंक डकैती की वारदात को बड़ी आसानी से अंजाम दे गए। ग्रेटर नोएडा कासना कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत बदमाशों ने दिन-दहाड़े बैंक डकैती की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश बैंक कर्मी से 13 लाख की नगदी लूट कर फरार हो गए। जिसके बाद अब पुलिस सांप निकल जाने के बाद लकीर पिटती नजर आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कासना कोतवाली क्षेत्र के साईट-4 स्थित यूको बैंक में घुसकर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश हथियार के बल पर कैशियर से 13 लाख रुपए के लूट करन के बाद हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए। इतना ही नहीं डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश सहायक प्रबंधक की कार लेकर बड़ी आसानी से चंपत हो गए। बैंक कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। बैक कर्मचारियों की माने तो लूट में शामिल बदमाश बैंक में हेलमेट लगाकर घुसे थे। बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे मैनेजर की कार भी लूट ले गए। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है। फिलहाल बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि बदमाशों की संख्या छह के करीब थी। एयर गन दिखाकर बदमाश कैशियर राहुल नागर से रुपए लूट ले गए। डकैती डालने आए छह बदमाशों में से दो बदमाश बैंक के हेलमेट लगाकर घुसे थे। जबकि दो बदमाश मुख्य गेट पर खड़े हो गए। जबकि दो बदमाश उस बिल्डिंग की पार्किंग में खड़े थे। चश्मदीक के मुताबिक बदमाश बम जैकेट पहनकर बैंक के अंदर दाखिल हुए थे।
13 लाख रुपए लूटने के अलावा बदमाश बैंक की सहायक प्रबंधक रोशमी शर्मा की कार भी लूट ले गए। फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने एकत्र किए है। बदमाशों ने बुधवार शाम करीब चार बजकर बीस मिनट पर बैंक के अंदर हेल्मेट पहन कर घुसे। बदमाशों के हाथ में एयर गन थी। बदमाशों ने कैशियर राहुल नागर की कनपटी पर गन तान दी और 13 लाख रुपए लूट लिए। बदमाश बैंक से 13 लाख रुपए व बैक प्रबंधक की आइ टेन कार लूट कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हडक़ंप मचा है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बैंक में कैशियर राहुल नागर समेत सहायक प्रबंधक रोशनी शर्मा के अलावा दो बैक कर्मचारी नेहा व अनिल व एक खाता धारक सूबे मावी मौजूद था।


