युवक पर चढ़ाई ट्रैक्टर-ट्रॉली, मौत
ग्रेटर नोएडा ! इकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र के कुलेसरा पुश्ते के पास शनिवार देर रात सडक़ हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सडक़ पार कर रहे युवक पर चालक ने ट्रैक्टर टॉली चढ़ा दी।

ग्रेटर नोएडा ! इकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र के कुलेसरा पुश्ते के पास शनिवार देर रात सडक़ हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सडक़ पार कर रहे युवक पर चालक ने ट्रैक्टर टॉली चढ़ा दी। जिसके बाद आरोपी चालक घायल को अस्पताल पहुंचाने के बजाय टै्रक्टर ट्राली छोड़ फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को नजदीकी अस्तपाल भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, कुलेसरा गांव में रहने वाला राहुल शर्मा पुत्र बबलू शर्मा शनिवार देर शाम को रोड क्रास कर रहा था। कुलेसरा पुश्ते के पास नोएडा की तरफ से आ रहे एक बेकाबू ट्रैक्टर टॉली ने राहुल को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में राहुल ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया। इसके बाद भी आरोपी चालक ने ट्रैक्टर नहीं रोका। मौके से भागने की फिराक में युवक को काफी दूर तक सडक़ पर ही घसीटता रहा। जिसमें राहुल के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
मामले की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौंके पर पहुंची पुलिस ने राहुल को कुलेसरा गांव में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर टॉली छोडक़र मौके पर फरार हो गया। पीडि़त परिजन ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की तहरीर दी है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर लापरवाही का मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।


