बदमाशों ने ठेकेदार को मारी गोली, गंभीर
ग्रेटर नोएडा । स्विफ्ट कार सवार तीन बदमाशों ने ठेकेदार को घर से बुलाकर गोली मार दी, एक गोली पेट में और दूसरी गले से आर-पार हो गई है।

बदमाशों ने घर से बुलाकर मारी गोली ठ्ठ अवैध संबंधों को लेकर की जा रही है जांच
ग्रेटर नोएडा । स्विफ्ट कार सवार तीन बदमाशों ने ठेकेदार को घर से बुलाकर गोली मार दी, एक गोली पेट में और दूसरी गले से आर-पार हो गई है। वारदात के दौरान कांट्रैक्टर के तीन साथी भी मौजूद थे, जो फायरिंग के बाद उसे घायल अवस्था में छोडक़र भाग गए। ऐसा माना जा रहा है कि बिसरख कोतवाली क्षेत्र में लुटेरे साजिद की हत्या में पैरवी करने पर हत्यारोपियों ने उसे गोली मारी है।
पुलिस ने एक युवती को भी हिरासत में लिया है। पुलिस हत्या में पैरवी करने और युवती के साथ अवैध संबंधों को लेकर से जांच कर रही है। वहीं, भाग रहे बदमाश कार समेत सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। कासना कोतवाली के ऐच्छर चौकी इंचार्ज यतेंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 10 बजे स्वर्ण नगरी सेक्टर में स्थित जनता फ्लैट सोसायटी में एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल की पहचान जोगेंद्र सिंह पुत्र मामचंद निवासी सेक्टर यू-2 के रूप में हुई है। घायल मूलरूप से फरीदाबाद का रहने वाला है। वह बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का काम करता है।
जनता फ्लैट में जोगेंद्र एक युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता है, जबकि यू-2 सेक्टर में अपनी पत्नी और तीन बच्चों को रखे हुए है। सुबह वह यू-2 सेक्टर से युवती से मिलने के लिए यहां आया था। यहां फ्लैट पर उसके तीन अन्य साथी पहले से ही मौजूद थे। कुछ देर बाद स्विफ्ट कार में सवार होकर 3 बदमाश आए और जोगेंद्र को नीचे बुलाया। जोगेंद्र के नीचे आने पर गोली मारकर बदमाश फरार हो गए। एसआई यतेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस ने फ्लैट से एक युवती को भी हिरासत में लिया गया है। युवती के साथ जोगेंद्र ढाई साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। वह 6 महीने पहले ही यहां पर शिफ्ट हुआ था। आशंका है कि युवती से संबंध को लेकर विवाद होने पर गोली मारी गई है


