ग्रेटर नोएडा : बेखौफ लुटेरों ने की बड़ी लूट, दो की हत्या
प्रदेश में संगठित अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में बदमाशो ने 10 लाख नकदी व दो लाइसेंसी हथियार लूट की वारदात को अंजाम दिया। दो लोगों की हत्या कर दी।

ग्रेटर नोएडा 20 सितंबर। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार केछह माह के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेशकर अपनी पीठ थपथपाई थी, लेकिन ज़मीन पर हकीकत उनके रिपोर्ट कार्ड से अलग है। प्रदेश में संगठित अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में बदमाशो ने 10 लाख नकदी व दो लाइसेंसी हथियार लूट की वारदात को अंजाम दिया। दो लोगों की हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब पौने नो बजे खेड़ा चौगानपुर गोलचक्कर के पास बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर पोंटीचड्डा की शराब कंपनी के कर्मियों की कार को रोक दिया। कार सवार चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें कंपनी के तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां गनमैन समेत दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।
पोंटी चड्डा की कंपनी के पांच कर्मचारी अपनी गाड़ी में सवार होकर क्षेत्र के ठेकों से भुगतान एकत्रित कर रहे थे। पतवारी के पास ठेके से रुपये लेकर जैसे ही कंपनी के कर्मचारी खेड़ा चौगानपुर के गोलचक्कर के पास पहुंचे। कार रोक कर ब्रेजा कार सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर कंपनी के कर्मियों की कार रुकवा ली। बदमाशों ने कर्मियों की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें चालक चंद्रबहादुर उर्फ पाली निवासी नेपाल, गनर ओमप्रकाश उर्फ फौजी निवासी शहाजहांपुर व मुकेश कैशियर घायल हो गए। उनके अलावा गाड़ी में सवार अंबुज गनमैन और सर्किल इंचार्ज अमित भी गाड़ी में सवार थे। दोनों ताबड़तोड़ फायरिंग के कारण नीचे छिप गए। तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। यहां चंद्रबहादुर व ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया गया।
बदमाशों ने ओमप्रकाश उर्फ फौजी व अंबुज गनमैन को गोली चलाने का मौका नहीं दिया। बदमाश दोनों से एक राइफल और एक दोनाली बंदूक भी लूटकर ले गए। इसके अलावा बदमाश कैशियर से लगभग 8 से 10 लाख रुपये का कैश लूटकर ले गए।
एस पी देहात सुनीति ने बताया कि विशेष टीम बदमाशों की तलाश में जुटीं है। वारदात के बाद विशेष टीमों को बदमाशों की तलाश में लगा दिया गया है। जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। वारदात में दो लोगों की मौत हुई है। एक जख्मी है और दो हथियार व नकदी लूटी गई है। बदमाशों को जल्द पहचान कर गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।


