ग्रेटर नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े लूटी गई गाड़ियों के सौदागर
शहर में लूटी गई गाड़ियों के खरीदने वाले सौदागरों को ग्रेटर नोएडा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है
ग्रेटर नोएडा (देशबन्धु)। शहर में लूटी गई गाड़ियों के खरीदने वाले सौदागरों को ग्रेटर नोएडा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपियों से नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र से लूटी गई डस्टर और स्विफ्ट कार बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्त में आए तीनों अभियुक्त मध्यप्रदेश के हैं लूट की कड़ी के दूसरा हिस्सा हैं। जो लूटी गई गाड़ियों को सस्ते भाव में खरीदकर मध्य प्रदेश और आस-पास के इलाकों में बेच दिया करते थे। एसपी ग्रामीण सुनीति ने बताया बीती रात चेकिंग के दौरान ग्रेटर नोएडा पुलिस ने जीरो प्वाइंट से तीन लोगों को बीते महीने शारदा विश्वविद्यालय के बाहर ड्राइवर से लूटी गई डस्टर कार के साथ दबोचा गया।
इनकी पहचान निसार, युसूफ और सोहेल निवासी इंदौर के रूप में की गई है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने रबूपुरा थाना के निलौनी मिज़ार्पुर के रहने वाले आसिफ के घर से फार्मूला 1 होटल के बाहर से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है।
एसपी ने बताया आसिफ पहले ही वाहन लूट के मामले में गिर तार होकर जेल जा चुका है। बरामद दोनों वाहनों को लूटने वाले आसिफ, नरेश और और अमित निवासी तिगांव फरीदाबाद को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।


