ग्रेटर नोएडा : ट्रांसपोर्टर से पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने दबोचा
ट्रांसपोर्टर से पांच लाख रूपये की रंगदारी मांगने के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया

ग्रेटर नोएडा। ट्रांसपोर्टर से पांच लाख रूपये की रंगदारी मांगने के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।
आरोपी कुख्यात कुलवीर व अमित कसाना गिरोह का सक्रिय सदस्य है। आरोपी ने कुछ दिन पहले कुख्यात अमित कसाना के साथ ट्रांसपोर्टर से रंगदारी मांगी थी।
आरोपी कम्पनियों से भी रंगदारी वसूलने व धमकी देने का काम करता था। पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।
साइट-पांच कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि ट्रांसपोर्टर के कार्यालय पर जाकर पांच लाख रूपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था।
इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस ने एक आरोपी को गिर तार कर लिया, जिसकी पहचान लीलू निवासी गांव रिठौरी के रूप में हुई है।
आरोपी लीलू ने अमित कसाना व छह अन्य बदमाशों के साथ जाकर ट्रांसपोर्टर से पांच लाख रूपये महीना की रंगदारी मांगी थी।
गिरोह को पांच लाख रूपये महीने की रंगदारी नहीं देने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दी थी।
कोतवाल ने बताया कि रणदीप और कुलवीर भाटी के जेल जाने के बाद से अमित कसाना गिरोह का संचालन कर रहा है।
अमित कसाना रणदीप भाटी का रिश्तेदार है। फरार अमित कसाना की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, उस पर इनाम भी घोषित है।


