रास्ता न बताने पर अपहरण कर युवक की तीन उंगलियां काटी
ग्रेटर नोएडा ! सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर आल्टो सवार चार युवक ने हैवनियत की हदें पार कर दी।

ग्रेटर नोएडा ! सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर आल्टो सवार चार युवक ने हैवनियत की हदें पार कर दी। एडवन बिल्डिंग के पास बस के इंतजार में खड़े एक युवक से आल्टो कार सवार चार युवकों ने कुलेसरा जाने का रास्ता पूछा। युवक ने रास्ता का पता न होने बात कही। इसी से नाराज आल्टो सवार युवकों ने युवक को जबरन कार में बैठा लिया और रास्ते में उसके साथ मारपीट की। एक घेर में ले जाकर चारा काटने वाली मशीन से हाथ की तीन अगुंलियां काट दी। युवक को घायल अवस्था में सडक़ के किनारे फेंककर चारों युवक फरार हो गए। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच का रहने वाला अनिल कुमार नोएडा स्थित एक कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। गांव गढ़ी शहदरा में किराए का कमरा लेकर रहता है। सुरक्षा गार्ड सूरजपुर कोतवाली के तहत नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर स्थित एडवन बिल्डिंग के पास खड़े होकर गढी शहदरा गांव जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। अनिल ने पुलिस को बताया कि इसी दौरान उसके पास लाल रंग की एक आल्टो कार आकर रूकी, जिसमें चार युवक सवार थे। कार में बैठे एक युवक ने उससे कुलेसरा जाने का रास्ता पता पूछा लेकिन अनिल ने कुलेसरा का पता बताने में असमर्थता जताते हुए मना कर दिया, जिस पर कार में बैठे युवकों ने उसे गाली दी और कार मेें अन्दर खींच लिया। कार सवार चारों युवकों ने उसके साथ मारपीट की। सुरक्षा गार्ड ने जब मारपीट का विरोध किया तो कार सवार युवकों ने एक घेर पर ले जाकर चारा काटने वाली मशीन से उसकी तीन अगुलियां काट कर वहीं पर छोडक़र फरार हो गए।


