कोतवाली से महज कुछ दूरी पर बंधक बनाकर लाखों की डकैती
ग्रेटर नोएडा ! जारचा कस्बा में कोतवाली से महज कुछ ही दूरी पर दर्जन भर बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर तमंचे को नोक मारपीट करने के साथ नगदी

ग्रेटर नोएडा ! जारचा कस्बा में कोतवाली से महज कुछ ही दूरी पर दर्जन भर बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर तमंचे को नोक मारपीट करने के साथ नगदी सहित लाखों के जेवरात लेकर मुख्य रास्ते से फरार हो गए।
किसी तरह से परिवार वाले लोगों ने बंधन खोलकर पुलिस को सुचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लेते हुए जांच शुरू कर दिया है। स्लाम निवासी जारचा परिवार के साथ रहते हैं, इस्लाम का आरोप है कि शुक्रवार रात्रि दस बजे के कारीब अंदर के दो कमरों में बड़ा बेटा आरिफ पत्नी नफीसा, दादी अमरीन आशिमा एक कमरे टीवी देख रहे थे, वह खुद छोटी बेटी रेशमा व सना के साथ बैठक में सो रहे थे तभी छत के रास्ते से सीढ़ी लगाकर घर में घुस गए। सभी के हाथो में तमंचे लगे हुए थे अन्दर टीवी वाले कमरे मे जा घुसे परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर बेटे आरिफ पत्नी नफीसा व दादी अमीरन के साथ मारपीट करने लगे पैसे व जेवरात की जानकारी की बेटे कुछ लोग बेटे को पीटते हुए दूसरे कमरे में रखे सेफ व संदूक के पास ले गए जिसमे रखा 40 तोले सोना 10 तोले सोना व डेढ़ लाख रुपया निकाल लिया बदमाशों को शक था कि घर में और पैसा है। जिसको बताने के लिए परिवार के साथ मरपीट करने लगे बैठक में सो रहे इस्लाम व दोनों बच्चों को कमरे मे ले आए दो कमरो में सभी को बांध दिया उसके बाद 12 बजे तक तलाशी ली संतुष्ठ हो जाने के बाद बदमाश मुख्य दरवाजे से समान लेकर फरार हो गए।
बदमाश जाने के बाद सना के हाथ किसी तरह से खुल गए उसने पूरे परिवार को बंधन मुक्त कराया तब जाकर परिवार ने सूचना पुलिस को दी। बदमाशों का घर में जेवरात व नगदी आलमारी से मिलने के बाद भी परिवार के लोगों को बंधक बना कर मारपीट करना व छोटे बच्चों को जान से मारने की धमकी व घर के तीनों कमरों को खंगालना इसका कारण रहा है। दो घंटे बदमाश घर के अन्दर रहे।
इस्लाम जरूरत मंद लोगों को पैसा देने का कार्य भी करता था व खेती का कार्य करता है। गेहूं की कटाई का समय नजदीक आ रहा था वह किराए पर किसानों के गेहूं निकालने का भी कार्य करता था तो टेक्टर में डीजल लाने के लिए उसने घर में डेढ लाख रुपए रखे हुए थे ग्रामीणो का कहना है कि इस्लाम की कुछ जमीन एक्सप्रस-वे में गई थी जिसका मुआवजा भी उसको मिला था।
-पीडि़त की शिकायत के आधार पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फॉरेसिक टीम ने नमूने ले लिए है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
-पीयूष कुमार, सीओ दादरी


