छात्रा का अपहरण कर बलात्कार करने की कोशिश
ग्रेटर नोएडा ! कासना कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को बिरौड़ी गांव की रहने वाली छात्रा का गांव के ही चार युवकों ने अपहरण और बलात्कार करने की कोशिश की

ग्रेटर नोएडा ! कासना कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को बिरौड़ी गांव की रहने वाली छात्रा का गांव के ही चार युवकों ने अपहरण और बलात्कार करने की कोशिश की थी। गांव के लोगों ने युवकों की गाड़ी का पीछा किया इस पर युवक पकड़े जाने के डर से छात्रा को पेट्रोल पम्प पर फेंककर फरार हो गए। कासना पुलिस ने चारों के खिलाफ अपहरण और बलात्कार के प्रयास मामला दर्ज कर लिया है। कासना कोतवाली क्षेत्र के बिरौड़ी गांव में दलित परिवार काफी समय से रह रहा है। इसी परिवार की बेटी सेक्टर पी- 3 स्थित केंद्रीय विद्यालय में 10वीं की छात्रा है। बिरौड़ी गांव के रहने वाले हरेन्द्र और हितेश भाटी छात्रा को पिछले 15 दिनों से कॉलेज जाते समय परेशान किया करते थे और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते थे। गुरुवार की सुबह परिजन अपनी बेटी को कॉलेज छोडक़र घर आ गए थे लेकिन कालेज से प्रधानाचार्य का फोन आया कि आपकी बेटी कॉलेज नहीं आई है। परिजन अपनी बेटी को ढं़ूढने निकल गए। उनको लाल रंग की मारूति जैन कार में उनकी बेटी बैठी थी कार गांव के ही हरेन्द्र चला रहा था।
कार में हरेन्द्र और हितेश के साथ अन्य दो और युवक बैठे थे लडक़ी के परिजन को देखकर युवकों ने कार की रफ्तार बढ़ा दी और कासना कस्बे की तरफ ले जा रहे थे। अपहरण कर ले जाने की कोशिश कर रहे कार में बैठे लोगों ने छात्रा को कासना रोड पर पेट्रोल पम्प पर छोडक़र फरार हो गए। परिजन ने अपनी बेटी को सकुशल मिलने पर घर ले गए। पीडि़ता ने अपने परिवार को बताया कि उसे कॉलेज के बाहर से अपहरण कर कार ले जा रहे थे और चलती कार में ही बलात्कार की कोशिश भी की। दलित परिजन ने शनिवार में कासना कोतवाली में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। कासना कोतवाली प्रभारी अविनाश दीक्षित ने बताया कि गुरुवार छात्रा को कॉलेज के पास से अपहरण करने और उसके साथ बलात्कार करने की शिकायत मिली है मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपों की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।


