अभद्रता करने वाले निदेशक को कॉलेज प्रशासन ने किया बाहर
ग्रेटर नोएडा ! नॉलेज पार्क स्थित लॉयड लॉ कॉलेज के डायरेक्टर द्वारा छात्राओं के साथ अभद्रता करने को लेकर विद्यार्थियों ने एकजुट होकर कॉलेज के गेट पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया,

ग्रेटर नोएडा ! नॉलेज पार्क स्थित लॉयड लॉ कॉलेज के डायरेक्टर द्वारा छात्राओं के साथ अभद्रता करने को लेकर विद्यार्थियों ने एकजुट होकर कॉलेज के गेट पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया, छात्रों के उग्र रुप को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन और छात्रों के बीच वार्ता कराया। कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा के साथ अभद्रता करने वाले निदेशक डॉ. मोह मद सलीम को इस्तीफा मंजूर कर लिया है। रविवार को लॉयड कॉलेज में अतिरिक्त कक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें कुछ छात्राएं दस मिनट देरी से पहुंचे तो उनको कक्षा में प्रवेश नहीं मिला, उसी बीच कॉलेज के निदेशक सलीम पहुंच गए उन्होंने ने भी प्रवेश देने से मना कर दिया, जब छात्राओं में कक्षा में बैठने के लिए विनती किया वो गाली देने लगे। गाली देने को लेकर कुछ कहा सुनी हुई तो कॉलेज के डायरेक्टर अपना जूता निकालकर मारने दौड़े उसी बीच कुछ अध्यापकों ने बीच बचाव किया और उन्हें कॉलेज से बाहर निकाला, जबकि छात्र उनसे गाली देने को लेकर माफी मांगने पर अड़ हुए थे। डायरेक्टर ने खुलेआम विद्यार्थियों से देख लेने की बात कही तो सभी छात्र एक जुट होकर कॉलेज से निकलवाने को लेकर अड़ गए। सोमवार को सुबह एबीवीपी के छात्र लॉयड कॉलेज पहुंचकर छात्रों के धरने में शामिल हो गए और डॉयरेक्टर को निकलवाने की मांग पर अड़े रहे, पहले तो कॉलेज प्रशासन आना-कानी करता है, उग्र विद्यार्थियों कालेज प्रबंधक के आफिस में घुस गए और हंगामा करने लगे।
आखिरकार उनकी मांग के सामने झुकना पड़ा और कॉलेज के प्रबंधक मनोहर थिरानी ने इस्तीफा मंजूर करते हुए निस्काशित कर दिया।


