होली पर हुड़दंगियों ने छींटाकसी, मारपीट के साथ की फायरिंग
ग्रेटर नोएडा ! होली के दिन हुडदंगियों ने दूसरे गांव में पहुंचकर हंगामा करते हुए फायरिंग किया और महिलाओं के साथ मारपीट भी किया।

डर की वजह से बच्चों का स्कूल जाना हुआ मुश्किल
ग्रेटर नोएडा ! होली के दिन हुडदंगियों ने दूसरे गांव में पहुंचकर हंगामा करते हुए फायरिंग किया और महिलाओं के साथ मारपीट भी किया। सोमवार को चीरसी गांव में कुछ युवा पहुंचकर जमकर हंगामा किया साथ ही महिलाओं और युवकों से मारपीट के साथ हवाई फायरिंग किया।
आरोप है कि मामला दर्ज होने पर दूसरे गांव के लोगों ने रास्ते से निकलने वाले लोगों से मारपीट कर रहे हैं। इससे गांव वासी खौफजदा हैं और पीडि़तों ने मंगलवार दोपहर बड़ी संख्या में एसएसपी आवास पर जाकर मामले की शिकायत की है। चीरसी गांव के धर्मवीर शर्मा पुत्र नथुआ राम ने ग्रेटर नोएडा कोतवाली में शिकायत दी थी कि सोमवार को होली के दौरान पास के पचायतन गांव के आठ से दस युवक कुछ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव में हंगामा कर रहे थे। युवतियों-महिलाओं से छींटाकशी पर जब महिला शशि पत्नी धर्मवीर शर्मा और एक युवक सोनू पुत्र ने विरोध किया तो हुड़दंगियों ने महिला और दो युवकों से मारपीट की। साथ ही हवाई फायरिंग करते और गांववासियों को धमकी देते हुए फरार हो गए। पीडि़त गांववासियों की शिकायत पर तीन नामजद और पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया। गांववासियों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा से चीरसी गांव आने का रास्ता पचायतन से होकर गुजरता है। आरोप है कि शाम को गांव आ रहे युवक को पचायतन गांव के लोगों ने मामले को पिटाई कर दी। इसके बाद से गांव के लोग खौफ जदा है। गांव के ही राजेश शर्मा का कहना है कि इसी क्रम में मंगलवार को गांव के बच्चे अपने स्कूल नहीं जा पाए।


