सात लाख की नौकरी का ऑफर मिलने पर छात्रों में उत्साह
ग्रेटर नोएडा । गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में स्कूल ऑफ आईसीटी के कंप्यूटर साइंस विभाग में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है,
ग्रेटर नोएडा । गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में स्कूल ऑफ आईसीटी के कंप्यूटर साइंस विभाग में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है, जिससे छात्र-छात्राओं में बहुत उत्साह है। कुछ छात्र-छात्राओं के पास एक से ज्यादा कंपनियों का ऑफर हैं। स्कूल ऑफ आईसीटी के डीन प्रो. एके. गौतम ने इसका श्रेय अपने शिक्षकों एवं प्लेसमेन्ट टीम को दिया, उन्होंने बताया कि अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की विशेष तैयारी कराई गई, जिसके परिणाम रहा है कि विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो सका। कुलसचिव, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय मनोज कुमार राय ने बताया कि दिन प्रतिदिन विश्वविद्यालय में शिक्षा का स्तर बढ़ रहा हैं। तथा छात्र-छात्राओं के बहुमुंखी विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जिसकी वजह से छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट में सहायता मिल रही है। प्रो. एके. गौतम ने बताया कि औसतन पैकेज 3 लाख प्रतिवर्ष एवं अधिकतम 5 लाख प्रतिवर्ष रहा है। यही ट्रेड स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में भी रहा जहां 25 से ज्यादा कंपनियों ने अंन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के साक्षात्कार किए एवं ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को नौकरियां प्रदान की।
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में अधिकतम वेतन 7 लाख रुपए प्रति वर्ष होन्डा कार इन्डिया प्रालि. ने दिया। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में पिछले सप्ताह सी एण्ड एस इलेक्ट्रिक, साही एक्सर्पोट एवं एसएसटी. एक्स ने अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के साक्षात्कार किए। स्कूल ऑफ बॉयोटेक्नॉलॉजी एवं स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज एण्ड एप्लायड साइंसज में भी कुछ छात्र-छात्राओं को कै पस रिक्रूटमेंट के द्वारा नौकरियां मिली।


