Top
Begin typing your search above and press return to search.

शैक्षिक गुणवत्ता के मानक में नॉलेज पार्क के कई कॉलेज नहीं उतरे खरे

ग्रेटर नोएडा ! शैक्षिक संस्थान छात्रों को अपने संस्थान में दाखिला देने लिए प्राइवेट संस्थाओं से नंबर एक संस्थान की रैंकिंग का खिताब लेकर बारहवीं के छात्रों को अपनी तरफ आकर्षित करने का प्रयास करते

शैक्षिक गुणवत्ता के मानक में नॉलेज पार्क के कई कॉलेज नहीं उतरे खरे
X

ग्रेटर नोएडा ! शैक्षिक संस्थान छात्रों को अपने संस्थान में दाखिला देने लिए प्राइवेट संस्थाओं से नंबर एक संस्थान की रैंकिंग का खिताब लेकर बारहवीं के छात्रों को अपनी तरफ आकर्षित करने का प्रयास करते रहे हैं। छात्रों में किसी प्रकार का भ्रम न हो उसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ठोक कदम उठाते हुए नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फे्रमवर्क (एनआईआरएफ) का गठन किया। राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिग तैयार करने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट रैकिंग फे्रमवर्क (एनआईआरएफ) 2017 के लिए पूरे देश के शिक्षण संस्थान व विश्वविद्यालय ने आवेदन किया था।

इसी क्रम में एनआईआरएफ रैंकिंग में ग्रेटर नोएडा से गलगोटिया विश्वविद्यालय, शारदा विश्व विद्यालय, आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, आईटीएस इंजीनिरियरिंग कॉलेज, द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने रैंकिंग में आवेदन किया था, जिनका रैंकिंग में कोई स्थान नहीं है। जीएल बजाज इंजीरिंग संस्थान ने रैंक बैंड में स्थान हासिल करते हुए एकेटीयू से संबद्ध संस्थानों में पहले स्थान पर है किया है।
एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए मानक
एनआईआरएफ पांच व्यापक मापदंडों के आधार पर संस्थानों को रैंकिंग प्रदान करता है। इनमें शिक्षण-अधिगम संसाधन, अनुसंधान एवं व्यावसायिक प्रक्रियाएं, पहुंच एवं समावेशिता, अवर स्नातक परिणाम और अवधारणा जैसे मानक शामिल हैं। इंजीनियरिंग कॉलेजों को रैंकिंग के लिए पांच सौ अंक निर्धारित किया गया था, पांच सौ अंक में से ही रैंकिंग की मेरिट बनाई जाती है उसके बाद लिस्ट जारी किया जाता है।
यूपी के नवरत्न शिक्षण संस्थान में जीएल बजाज
प्रथम-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी कानपुर-5, द्वितीय- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी बारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी-31, तृतीय-जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी अलीगढ़-40, चतुर्थ-मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी इलाहाबाद-41,पंचम-एमिटी युनिवर्सिटी गौतमबुद्धनगर-46, छठां-जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफारमेशन टेक्नॉलॉजी नोएडा-54, सातवां- गनेशी लाल बजाज इंस्टीट्यूट टेक्नॉलॉजी एण्ड मैनेजमेंट (जीएल बजाज) ग्रेटर नोएडा-101-150, आठवां-एबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद-151-200,नौवां- केआईईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंन्स गाजियाबाद-151-200 रैंक में शामिल है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it