प्रवेश लेने पहुंचे बच्चों को स्कूल में घुसने तक नहीं दिया
ग्रेटर नोएडा ! शिक्षा के अधिकर के तहत सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा पाने का अधिकार है, शासन ने दुर्बल व वंचित वर्ग के बच्चों को ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से निजी स्कूलों में पढऩे की व्यवस्था किया है,

ग्रेटर नोएडा ! शिक्षा के अधिकर के तहत सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा पाने का अधिकार है, शासन ने दुर्बल व वंचित वर्ग के बच्चों को ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से निजी स्कूलों में पढऩे की व्यवस्था किया है, जिसके लिए सभी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें निर्धारित की गई है। पिछले सप्ताह जिला प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले बच्चों का लॉटरी के माध्यम से 162 बच्चों के लिए निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए सूची जारी किया है।
निजी स्कूलों ने कुछ बच्चों को प्रवेश देने के बजाय स्कूल में घुसने तक भी नहीं दिया, जिसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास पहुंची है। बीएसए ने बताया कि प्रवेश नहीं देने वाले विद्यालयों को नोटिस जारी कर एनओसी निरस्तीकरण करण की कार्रवाई की जा सकती है। मुख्यमंत्री के सौ दिन के कार्यों में गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाना भी है। दरअसल, निजी स्कूलों को कम कीमत पर जमीन आवंटित किया जाता है, बदले में स्कूलों में नर्सरी कक्षा व पहली कक्षा में हर साल 25 प्रतिशत गरीब बच्चों का प्रवेश लेने का प्राविधान है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने बीएसए को निजी स्कूलों में शत-प्रतिशत प्रवेश कराने का निर्देश दिया है। बीएसए प्रवेश कुमार यादव ने बताया कि प्रवेश के लिए ऐसे अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की जांच कर लॉटरी से बच्चों का चयन किया जा रहा है। चयनित बच्चों का 1 किमी के दायरे में आने वाले स्कूल में प्रवेश कराया जा रहा है। पहले चरण में 10 अप्रैल तक पहुंचे आवेदनों में से 162 बच्चों को चयनित किया गया था। इन बच्चों को 47 पब्लिक स्कूलों में बांट दिया गया है। बीएसए ने बताया कि नोएडा स्थित कैंब्रिज और डीपीएस एनटीपीसी में अभिवकों अपने बच्चे का प्रवेश कराने पहुंचे, लेकिन उन्हें स्कूल के अंदर ही नहीं घुसने दिया गया। बीएसए ने एबीएसए को निर्देशित कर सभी बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए कहा है। जो स्कूल गरीबों को प्रवेश नहीं देगें उनकी एनओसी निरस्तीकरण की कारवाई की जाएगी,क्योंकि उनको जमीन का आवंटन ही उसी आधार पर किया गया है।
15 जून तक कर सकेंगे आवेदन
बीएसए प्रवेश कुमार यादव ने बताया कि एससी, एसटी, ओबीसी और 1 लाख से कम आय के अभिभावक अपने बच्चों का निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्राप्त आवेदनों की जांच की जाएगी और डीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी लॉटरी निकालेगी। स्कूलों में पैरेंट्स अपने बच्चे का प्रवेश 5 जुलाई तक करा सकेंगे।


