ग्रेटर नोएडा क्रिकेट क्लब ने एकदंत क्रिकेट अकादमी को हराया
कौशल्या वर्ल्ड स्कूल के मैदान पर विंटर कप का 11वां मुकाबला एकदंत क्रिकेट अकादमी और ग्रेटर नोएडा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया

ग्रेटर नोएडा। कौशल्या वर्ल्ड स्कूल के मैदान पर विंटर कप का 11वां मुकाबला एकदंत क्रिकेट अकादमी और ग्रेटर नोएडा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें एकदंत ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने का फैसला किया।
जिसमे एकदंत ने पहले बेटिंग करते हुए 30 ओवर मै 123 रन बनाया। जिसमें नैतिक भाटी ने 40 और कौशल कौशिक ने 45 रन बनाया। ग्रेटर नोएडा क्रिकेट क्लब की और से शानदार गेंदबाजी करते हुए भव्य ने 4 और लक्ष्य ने 2 विकेट लिए।
दूसरी पारी में ग्रेटर नोएडा की टीम ने 22 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। जिसमें ध्रुव ने नाबाद 40 और लविश ने नाबाद 35 रन बनाया। एकदंत की और से बॉलिंग करते हुए अरव ने 2, उज्ज्वल कुमार और कुशल कौशिक ने 1,1 विकेट लिए। जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच भव्य, ऐट्रैटिव प्लेयर ऑफ द मैच अरव रॉय,फाइटर ऑफ द मैच,कौशल कौशिक और हार्ड हीटर ऑफ द मैच ध्रुव को चुना गया।


