गेहूं क्रय केंद्रों की दुव्र्यवस्था बर्दाश्त नहीं
ग्रेटर नोएडा ! मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद भी जिले में गेहूं क्रय पर अव्यवस्था का आलम है। शनिवार को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर तहतसील के तहत आने वाले गेहूं

ग्रेटर नोएडा ! मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद भी जिले में गेहूं क्रय पर अव्यवस्था का आलम है। शनिवार को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर तहतसील के तहत आने वाले गेहूं क्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें गेहूं क्रय केंद्रों का हकीकत सामने आया। पीसीएफ द्वारा संचालित तिरथली स्थित क्रय केंद्र पर ताला लगा था तथा कोई कर्मचारी भी उपस्थित नहीं था, वहीं यूपीस्टेट एग्रो द्वारा संचालित सरकारी संघ रबूपुरा व पीसीएफ द्वारा साधन सहकारी समिति रबूपुरा के तौल केंद्र संचालक को फटकार लगाते हुए कहा कि सोमवार तक खरीद प्रारम्भ नहीं की तो शासन से विभागीय कार्यवाही के लिए विवश किया जाएगा। वहीं जेवर रोड स्थित भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित रबूपुरा स्थित तौल केंद्र चालू पाया गया, जहां केंद्र के संचालक अमित कुमार त्यागी को विधायक ने शाबाशी देते हुए, किसानों की खरीद को वरीयता देने के साथ-साथ किसी भी विके्रता को कोई परेशानी न हो, ऐसी व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। इस तौल केंद्र पर 88.5 कुंतल खरीद की जा चुकी है। रन्हेरा व जौनचाना आदि केंद्रों पर भी संज्ञान में आया कीमत की वजह से गेहंू की खरीद नही हो पायी है। उपस्थित कर्मचारियों ने विधायक जेवर को आश्वस्त करते हुए कहा कि सोमवार से व्यवस्था सुचारू हो जाएगा तथा किसान को समस्या आने नहीं दी जाएगी। धीरेन्द्र सिंह ने कहा है कि क्रय केंद्रों पर किसी भी किसान को परेशान किया गया अथवा उसके साथ भ्रष्टाचार की कोई शिकायत आयी तो अच्छा नहीं होगा।


