विकलांग एशिया कप कराने की कवायद तेज
ग्रेटर नोएडा ! शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में अफगानिस्तान और भारत के बीच विकलांगाों का मैच इसी माह में हो रहा है,

ग्रेटर नोएडा ! शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में अफगानिस्तान और भारत के बीच विकलांगाों का मैच इसी माह में हो रहा है, विकलांगों के मैच के आयोजन से दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ग्रेटर नोएडा शहर में विकलांग एशिया कप कराने के लिए तैयारी तेज कर दिया है। एशियायी देश विकलांग क्रिकेट भारत में कराने के लिए अपनी सहमति दे दी है, भारत सरकार से पाकिस्तान के शामिल होने की अनुमति मिलने की जरुरत है।
विकलांग क्रिकेट एसोसिएशन एशियाकप कराने के लिए काफी उत्साहित है, जल्द ही एशियायी देशों की एक बैठक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ होने वाली है, संभावना यह है कि इसी वर्ष के नवम्बर माह में मैच हो जाए। दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन आफ इंडिया के महासचिव रवि चौहान ने बताया कि यह मैदान अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप है। यहां अफगानिस्तान के साथ प्रस्तावित तीन टी-20 मैच के बाद एशिया कप की तैयार को गति दी जाएगी। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिरकरण से बातचीत हो रही है। उम्मीद है कि यह मैदान एशिया कप के लिए मिल जाएगा। भारत, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका व पाकिस्तान हो सकता है एशिया कप में शामिल। हालांकि पाकिस्तान टीम के यहां आने पर अभी स्पष्ट राय नहीं बन पाई है। दिव्यांग खिलाड़ी 21 मई को टीम ग्रेटर नोएडा पहुंच जाएंगे। टीम को एशिया कप के लिए भी तैयार की जा रही है। अगस्त में यहां एशिया कप कराने की संभावना है। इसी 22 मई से 24 मई के बीच तीन टी-20 मैच खेला जाएगा। यह मैच अफगानिस्तान व भारत की दिव्यांग टीमों के बीच खेला जाएगा।


