ग्रेटर नोएडा :जेवर गैंग रेप में 4 बदमाश गिरफ्तार
जेवर के बहुचर्चित गैंग रेप और हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता का दावा किया है
ग्रेटर नोएडा। जेवर के बहुचर्चित गैंग रेप और हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में कल रात एक मुठभेड़ के बाद चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए।
इसी वर्ष 24 मई को एक परिवार के आठ सदस्य गाड़ी में अपने एक बीमार संबंधी को देखने जा रहे थे। जेवर बुलंदशहर रोड पर साबौटा के पास परिवार से लूट-पाट की गयी और चार महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया। विरोध करने पर परिवार के एक सदस्य की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या भी कर दी और उनसे लूट-पाट भी की।
पुलिस के अनुसार विशेष जानकारी मिली थी कि कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने जाल बिछाया और संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो भागने में सफल हो गए।
एक बदमाश को गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि ये बदमाश बावरिया गिरोह के हैं। बदमाशों के नाम राकेश,जय सिंह,दीपक और राजू बताए गए हैं


