ग्रेटर कैलाश की सड़कें गड्ढे में तब्दील
कहते हैं ना दीए तले अंधेरा जी हां हम यह बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि दिल्ली में इस वक्त यही हालत है जहां जहां आम आदमी पार्टी के विधायक और एमसीडी काउंसलर हैं, वहां दिक्कतें और बढ़ी हुई हैं

नई दिल्ली। कहते हैं ना दीए तले अंधेरा जी हां हम यह बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि दिल्ली में इस वक्त यही हालत है जहां जहां आम आदमी पार्टी के विधायक और एमसीडी काउंसलर हैं, वहां दिक्कतें और बढ़ी हुई हैं। दोनों ही सदस्य एक ही पार्टी के एमसीडी काउंसलर भी और विधायक भी बावजूद उसके लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हम आपको यह बात इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि सीधे तौर पर यह तस्वीरें देखिए यह तस्वीरें जो हैं, वह खुद बयां कर रही हैं ।
अपनी हालत पर इन तस्वीरों को देखकर आपको खुद समझ में आ जाएगा कि यह दिल्ल्ली का इलाका है या किसी गांव के राज का, तो हम आपको बता दें कि यह जो तस्वीर है। यह दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में माना जाने वाला ग्रेटर कैलाश विधानसभा का ग्रेटर कैलाश विधानसभा में पंचशील बिहार ईलाका है जहां के विधायक जो है, वह सरकार की आवाज है। व्यापारियों, बागियों, आप के नेताओं से निपटने में सौरभ भारद्वाज अरविंद केजरीवाल की आवाज बन जाते हैं।
जी हां, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता यहां के विधायक सौरभ भारद्वाज है जो देश, दुनिया के मुद्दों पर हर वक्त बोलते हैं, लेकिन जब इनसे इनके इलाके की परेशानियों के बारे में बात कीजिए तो यह बंगले झांकने लगते हैं मतलब साफ तौर पर जवाब देना भी साहब को नागवार गुजरता है और तो और विधायकजी ने ही बड़ी मेहनत से यहां के वार्ड काउंसलर को जिताया वह भी आम आदमी पार्टी की काउंसलर है लेकिन पार्षद साहिबा के यहां लोग जाते हैं अपनी फरियाद लेकर तो कह देती हैं।कि मुझे आपने वोट नहीं दिया इसलिए मैं कुछ नहीं जानती जरा सोचिए कि भला कोई जनप्रतिनिधि इस तरीके से बात कर सकता है क्या हुजूर यह दिल्ली है यहां सब कुछ हो सकता है।
क्योंकि इस हालत को देखकर साफ तौर पर बस एक ही बात कहना आता है की हजारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पर रोती है, तब चमन में होता है दीदावर पैदा अभी इस इलाके को दीदावर नहीं मिल सका है हमारी तो बस इतनी-सी गुजारिश है विधायक और निगम पार्षद साहिबा से कि कम से कम इस इलाके के लोगों को सबसे बड़ी परेशानी से निजात दिला दे महीनों से बंद पड़ी सीवर लाइन को खुलवा दे लोगों के घरों में सीवर का पानी वापस घुस रहा है।


