छत्तीसगढ़ में विकास की अपार संभावनाएं : कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य गठन के 17 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों की सराहना करते हुए आज कहा कि खनिज सम्पदा से सम्पन्न इस राज्य में विकास की अपार संभावनाएं है

रायपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य गठन के 17 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों की सराहना करते हुए आज कहा कि खनिज सम्पदा से सम्पन्न इस राज्य में विकास की अपार संभावनाएं है।
श्री कोविंद नया रायपुर में देर शाम राज्य गठन की 17वीं वर्षगांठ पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रमों के समापन उत्सव में राज्य की महान विभूतियों के नाम पर स्थापित राज्य अलंकरणों से 18 नागरिकों और पांच संस्थाओं को सम्मानित करने के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि लम्बे संघर्ष के बाद आस्तित्व में आए इस राज्य को आगे बढ़ाने में राज्य सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है। उन्होने इसके लिए मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह की सराहना की।
उन्होने राज्य के खाद्य सुरक्षा कानून,वनवासियों को मुफ्त में नमक,56 लाख परिवारों को निशुल्क स्वास्थ्य बीमा कार्ड जैसे राज्य में चल रहे कई लोक कल्याणकारी कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर नए राज्य के गठन हुआ था,उसे पूरा करते हुए आगे बढ़ाने की दिशा में छत्तीसगढ़ अग्रसर है। उन्होने राज्य गठन को लेकर संसद में होने वाली मांग को याद करते हुए राज्यसभा सदस्य के रूप में इसके पक्ष में खड़े होने वालों में वह भी शामिल थे।
नया रायपुर की सराहना करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि टाउन एवं कन्ट्री प्लानिंग का यह बहुत ही बेहतर उदाहरण है। उन्होने इस मौके पर स्वामी विवेकाननंद को याद करते हुए विवेकानंद मिशन द्वारा वन्य क्षेत्र नारायणपुर एवं अबूडमांड में स्वास्थ्य,शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हे स्वयं उनके असीम सेवाभाव को देखने का मौका मिला है।


