Top
Begin typing your search above and press return to search.

बजरी लोड ट्रेलर घर में घुसा, दबने से 3 की मौत

आज तड़के तेज रफ्तार दस चक्का वाहन एक घर में घुस गई और वहीं पलट गई....

बजरी लोड  ट्रेलर घर में घुसा, दबने से 3 की मौत
X

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
सारंगढ़ । आज तड़के तेज रफ्तार दस चक्का वाहन एक घर में घुस गई और वहीं पलट गई। इससे घर में सो रहे तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं इस दौरान घर से बाहर निकले परिवार के दो लोग बाल-बाल बच गए। घटना के बाद प्रत्यक्षदार्शियों ने इसकी सूचना सरिया पुलिस थान में दी, लेकिन पुलिस के जवान यहां घंटो तक नहीं पहुंची और न ही कोई बचावदल यहां पहुंच सका। ऐसे में गुस्साए ग्रामीणों ने सरिया बरमकेला मार्ग पर चक्काजाम कर जमकर हंगामा मचाया।

हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी से पलटे वाहन व घर के मलमा को हटा कर शव को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। उक्त घटना सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कटंगडीह में घटित हुई। आज सुबह करीब चार बजे तेज रफ्तार वाहन दस चक्का वाहन क्रमांक सीजी 13 एल 3426 ग्राम कटंगडीह के सड़क किनारे भोजराम मिरी के घर में घुसकर पलट गई। दस चक्का वाहन पलट जाने से पूरा घरा मलमे में तब्दील हो गया और उसी मलमे के अलावा भारी भरकम वाहन के नीचे दबने से घर में सो रहे संगीता मिरी उसका पति गोपाल मिरी व उसका पिता भोजराम मिरी की मौके पर मौत हो गई।

इसी दौरान घर से परिवार के सदस्य खेतों में जाने निकले थे। ऐसे में वे बाल-बाल बच गए, लेकिन घटना के बाद लोगों की वहां काफी भीड़ इक्टठी हो गई और घटना की सूचना सरिया पुलिस को दी गई, लेकिन इतने बढ़े हादसे के बाद भी सरिया थानेदार विरेन्द्र चंद्रा अवकाश में रहने और सरिया पुलिस के अन्य जवानों ने गंभीरता से मामले को नहीं लिया। ऐसे में ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरिया बरमकेला मार्ग पर चक्काजाम कर उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

ग्रामीणों के गुस्से व प्रदर्शन की जानकारी जब पुलिस को हुई, तो आनन-फानन में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और प्रर्दशनकारियों को शांत करते हुए घर के मलमे में दबे शव को जेसीबी के माध्यम से बाहर निकलवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया और मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया गया है। वहीं मृतकों के परिजनों को तत्काल 25-25 हजार रुपए की अर्थिक सहायता राशि दी गई।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it