कृतज्ञ राष्ट्र ने स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों को नमन किया
कृतज्ञ राष्ट्र ने आज 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी की लड़ाई में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को दिया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

नई दिल्ली । कृतज्ञ राष्ट्र ने आज 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी की लड़ाई में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को दिया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य समारोह ऐतिहासिक लाल किले में हुआ, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तिरंगा फहराकर राष्ट्र को सम्बोधित किया।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने यहां इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर जहां शहीदों को नमन किया, वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास ध्वजारोहण किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्री कोविंद के साथ स्मारक गये और दोनों ने पारम्परिक धुन के साथ सलामी ली।
सिंह ने अपने घर पर भी तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया और देशवासियों से राष्ट्रनिर्माण में हाथ बंटाने की अपील की।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने सरकारी आवास में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया और सलामी ली। उन्होंने अपने आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के बीच मिठाइयां भी बांटी तथा उन्हें शुभकामनायें दी।


