कन्तरा नाला निर्माण के लिए दर-दर फरियाद लगा रहे ग्रामीण
जनपद पंचायत कसडोल के अधीनस्थ ग्राम पंचायत रिकोकला के समीप डेढ़ सौ मीटर नाले पर पुल निर्माण किया जाना था जो आज तक अधूरा है

रायपुर। जनपद पंचायत कसडोल के अधीनस्थ ग्राम पंचायत रिकोकला के समीप डेढ़ सौ मीटर नाले पर पुल निर्माण किया जाना था जो आज तक अधूरा है। ग्राम पंचायत के उपसरपंच ने इस संबंध में केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से गुहार लगाई थी। विगत 25 वर्षों से ग्रामीण इस मार्ग पर पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक शासन-प्रशासन के तरफ से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ग्राम पंचायत रिकोकला के उपसरपंच राजीव अवस्थी ने बताया कि कन्तला नाला कडोल से महज 8 कि.मी. दूरी पर लगा हुआ है चूंकि यह प्रमुख मार्ग उड़ीसा के भगवान जगन्नाथ, नरसिंग नाथ, छत्तीसगढ़ के शहीद वीरनारायण सिंह के गृह ग्राम सोनाखान, गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी से होते हुए शबरी माता के धार्मिक मेला स्थल शिवरीनारायण तथा न्यायधानी बिलासपुर को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है।
बरसात के दिनों में अस्पताल तक लाने ले जाने के लिए मरीजों तथा लोगों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। विगत 25 वर्षों से इस पुलिया के निर्माण की मांग की जा रही है। इस कन्तरा नाला पुल निर्माण के संबंध में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके मंत्रालय में मुलाकात की गई थी।
मंत्री ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी तब उन्होंने बताया कि कन्तरा नाला दो जिलों में पड़ता है। और दोनों जिलों के विधायक भी अलग-अलग दल से हैं शायद इस कारण अब तक इस नाले का निर्माण नहीं हो पाया। इस संबंध में मंत्री ने तत्काल अपने सचिव को बुलाकर एनएनएचआई के अध्यक्ष को पत्र लिखकर निर्माण संबंधी कार्रवाई करने पत्र प्रेषित किया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व स्वास्थ्य एं परिवार कल्याण राज्यमंत्री फग्न सिंह कुलस्ते को भी इस पुल के निर्माण के संबंध में अवगत कराया जा चुका है।


