गणतंत्र दिवस शिविर से लौटने पर एनसीसी कैडेट्स का हुआ भव्य स्वागत
सिरसा स्थित ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल में सोमवार को गणतंत्र दिवस से वापस विद्यालय लौटने पर विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स हर्षिल, राजवंश, युक्ता तथा एएनओ थर्ड ऑफिसर अमिता सिंह का विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया

ग्रेटर नोएडा। सिरसा स्थित ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल में सोमवार को गणतंत्र दिवस से वापस विद्यालय लौटने पर विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स हर्षिल, राजवंश, युक्ता तथा एएनओ थर्ड ऑफिसर अमिता सिंह का विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाडी बबिता नागर तथा जिला क्रीडा अधिकारी अनीता नागर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एनसीसी की विद्यालय की टुकड़ी ने मार्च पास्ट के साथ अगुआई की अतिथिगण का पुष्पगुच्छ तथा शाल भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागत गीत तथा एनसीसी गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के चेयरमैन राकेश कुमार, प्रबंध निदेशिका नूतन भाटी तथा प्रधानाचार्या मीनाक्षी बांगर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में ऑक्सफोर्ड स्कूल पीपलका की प्रधानाचार्या नीना खोखर तथा ऑक्सफोर्ड स्कूल खेड़ा के प्रधानाचार्य अतुल मालिक ने भी सभी को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के एनसीसीके एएनओथर्ड ऑफिसर अमिता सिंह तथा एनसीसी इंस्ट्रक्टर रूपेश कुमार ने तीन नए कडेट्स को बैज लगाए तथा 14 कैडेट्स को प्रमाण पत्र दिया।
ध्यान रहे कि रिपब्लिक डे कैम्प के बाद कैडेट हर्षिल, कैडेट राजवंश कडेट युक्ता तथा थर्ड ऑफिसर अमिता सिंह को लखनऊ में राज्यपाल द्वारा भी सम्मानित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में राज्यपाल ने कैडेट राजवंश तथा थर्ड ऑफिसर अमिता सिंह को प्रतिष्ठित गवर्नर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन राकेश कुमार ने कहा कि आज विद्यालय का नाम कर्तव्य पथ पर इन बच्चों के माध्यम से गूंजा है। विदद्यालय की उप प्रधानाचार्या वंदना शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।


