Top
Begin typing your search above and press return to search.

मुंबई में आज होगा विराट-अनुष्का का ग्रैंड रिसेप्शन

 विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का आज मुम्बई में ग्रैंड रिसेप्शन होगा

मुंबई में आज होगा विराट-अनुष्का का ग्रैंड रिसेप्शन
X

नई दिल्ली। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का आज मुम्बई में ग्रैंड रिसेप्शन होगा। जिसमें क्रिकेट के साथ-साथ बॉलीवुड की हस्तियों को जमावड़ा लगने वाला है। आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इटली में शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि यह शादी गुपचुप तराके से हुई थी और शादी के बाद 21 दिसम्बर को दिल्ली में हुई रिसेप्शन पार्टी में पीएम नरेंद्र मोदी समेत शिखर धवन, सुरेश रैना और गौतम गंभीर जैसे क्रिकेटर पहुंचे थे।

आपको बता दें कि दिल्ली में हुए रिसेप्शन में बॉलीवुड की हस्तियां शामिल नहीं हो पाई थी और ना ही भारतीय क्रिकेट टीम शामिल हो पाई थी।
अब इस रिसेप्शन में टीम इंडिया के साथ-साथ बीसीसीआई के ऑफिशियल शामिल होंगे। साथ ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, सलमान, शाहरुख और आमिर खान के आने की भी संभावना है। इसके अलावा सचिन तेंडुलकर, जहीर खान, वीरेंद्र सहवाग, आशीष नेहरा समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स भी शामिल होंगे।

यहां तक कि संभावना जताई जा रही है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी रिसेप्शन दोनों में आ सकते हैं। विदेशी क्रिकेटर्स में विराट के खास दोस्त माने जाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स इस रिसेप्शन का हिस्सा नहीं होंगे।

दरअसल साउथ अफ्रीका का आज यानी 26 तारीख से ही जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच है जिसमें डिविलियर्स इस टीम का हिस्सा हैं। बता दें कि रिसेप्शन पार्टी शाम 8.30 बजे से शुरू होगी। विराट-अनुष्का का ग्रैंड रिसेप्शन जिस होटल में होगा उसकी खास बात ये है कि यहां भारत के लोकल फूड से लेकर जापानी, एशिया और यूरोप सभी कूजिन मिलते हैं।

एकबार फिर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लाइमलाइट में होंगे। वहीं बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट हस्तियों का जमावड़ा लगेगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका का सफाया करके आज विराट और अनुष्का के रिसेप्शन में शामिल होगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it