खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम मशाल रैली का हुआ भव्य स्वागत
मशाल रैली में आए खिलाड़ियों का जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम की मशाल रैली जिले में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। जिले में 25 मई से 3 जून तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 का आयोजन गौतम बुद्ध विवि एवं शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में होगा।
विगत 5 मई को लखनऊ से मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जनपदों के लिए मशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। मशाल रैली 15 मई को गाजियाबाद से गौतम बुद्ध नगर के सरोवर पोर्टिको गौर सिटी ग्रेटर नोएडा पहुंची जहां पर उनका मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा स्वागत किया गया।

इसी श्रंखला में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को सरोवर पोर्टिको गौर सिटी स्टेडियम ग्रेटर नोएडा पहुंचकर मशाल रैली में आए हुए अतिथि खिलाघ्ड़ियों का मंच पर भव्य स्वागत करते हुए उनको सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों एवं जनसामान्य का आह्वान करते हुए कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के महा आयोजन में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग करें।
इस आयोजन में खिलाड़ियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों का पालन किया जाएगा। यह आयोजन बच्चों में खेल भावना को जागृत करेगा इसलिए सभी पूरे उत्साह के साथ इस आयोजन से जुड़े, जिससे खेल भावना सबके अंदर पैदा हो और वह मेजबान व आयोजक के रूप में जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। इसके बाद जिला अधिकारी ने मशाल रैली को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया, जिसमें जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा तथा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

मशाल रैली गौर सिटी स्टेडियम से शुरू होकर लोटस वैली स्कूल, सर्वोत्तम स्कूल, डीपीएस वर्ल्ड स्कूल, भारत राम ग्लोबल स्कूल होते हुए शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में समापन किया गया।
इसके उपरांत मशाल रैली को बुलंदशहर के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटरध्नोएडा धर्मेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर कोमल पंवार, जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषि कुमार, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर एवं संबंधित अधिकारी शामिल हुए।


