मां गंगा की भव्य महाआरती आयोजन में भक्तों ने लगाए जयकारे
बुलंदशहर डिबाई विधानसभा क्षेत्र के गंगा घाट राजघाट पर जीवन दायिनी मां भगवती भागीरथी पतित गंगा मां के चरणों में विगत 5 वर्षों से श्री भागीरथी सेवा ट्रस्ट लोकमान घाट राजघाट पर नित्य प्रति संध्याकालीन भव्य महा आरती का आयोजन चल रहा है

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
डिबाई। बुलंदशहर डिबाई विधानसभा क्षेत्र के गंगा घाट राजघाट पर जीवन दायिनी मां भगवती भागीरथी पतित गंगा मां के चरणों में विगत 5 वर्षों से श्री भागीरथी सेवा ट्रस्ट लोकमान घाट राजघाट पर नित्य प्रति संध्याकालीन भव्य महा आरती का आयोजन चल रहा है।
जहां आरती में विभिन्न जिलों एवं प्रदेशों से गंगा भक्त पहुंचकर गंगा मां के चरणों में अपनी अरदास लगाते हैं और माता रानी उनकी अरदास शिवरात्रि की पूर्ण करती हैं वही विगत 5 वर्षों से मां भगवती की अखंड ज्योति भी प्रज्वलित है जो की निरंतर जल रही है गंगा आरती कराने के लिए अलग-अलग जिला से श्रद्धालु आते हैं मां गंगा की आरती का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
मां गंगा की आरती भागीरथी सेवा ट्रस्ट के द्वारा कराई जाती है जो यात्री बाहर से आते हैं उनकी रहने की खाने की व्यवस्था ट्रस्ट की तरफ से की जाती है कोई भी श्रद्धालु अपनी शादी की वर्षगांठ जन्मदिन या कोई भी धार्मिक कार्यक्रम गंगा तट पर ट्रस्ट के द्वारा कर सकते हैं जय जय गंगे हर हर गंगे निर्मल गंगे हैं।


