महाशिवरात्रि पर शिवनाथ तट पर भव्य मेला, महापौर ने किया स्थल निरीक्षण व व्यवस्था के आदेश
नगर निगम द्वारा नगर में 11 मार्च महाशिवरात्रि की व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है

दुर्ग। नगर निगम द्वारा नगर में 11 मार्च महाशिवरात्रि की व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है। महाशिवरात्रि पर प्रतिवर्ष लगने वाले मेले को इस वर्ष ज्यादा भव्य किंतु जनस्वास्थ्य व जनहित की दृष्टि से ज्यादा उपयुक्त बनाने के भी प्रयास किये जा रहे है ताकि कोरोना के खतरों को टाला जा सकें। महाशिवरात्रि पर शिवनाथ नदी के तट पर भगवान शिव का रूद्राभिषेक, विधि विधान से पूजा अर्चना कर महाआरती की जायेगी। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये जाएंगे। महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, विभाग प्रभारी अनूप चंदानिया ने नगर निगम अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया।
महापौर ने एनिकेट, रपटा सहित अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था, बेरीकेटस लगवाने, पूजा स्थल पर साफ सफाई व पंडाल व्यवस्था करने, पानी प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ ही पार्किंग स्थल की जमीन समतल करने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर पूर्व महापौर आर.एन.वर्मा, एल्डमेन अजय गुप्ता, कार्यपालन अभियंता राजेश यादव, प्रभारी सहायक अभियंता ए.आर.रहंगडाले, उपअभियंता आर.के.जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


