Top
Begin typing your search above and press return to search.

ग्राम पंचायत नवागांव और टोपा को ओडीएफ घोषित किया गया

भाटापारा विकासखंड  के ग्राम पंचायत नवागांव और टोपा को ओडीएफ  घोषित किया गया।  भाटापारा विधानसभा विधायक षिवरतनषर्मा  सोमवार को  दोनो ग्राम के प्रवास  पर थे

ग्राम पंचायत नवागांव और टोपा को ओडीएफ घोषित किया गया
X

भाटापारा। भाटापारा विकासखंड के ग्राम पंचायत नवागांव और टोपा को ओडीएफ घोषित किया गया। भाटापारा विधानसभा विधायक षिवरतनषर्मा सोमवार को दोनो ग्राम के प्रवास पर थे । गांवो में पहुंचकर ग्राम नवागांव में बने आंगनबाडी भवन, रंगमंच भवन, लोर्कापण ,यादव पारा सामुदायिक भवन, निषाद समाज सामुदायिक भवन भूमिपूजन एवं ग्राम टोपा नवीन पंचायत भवन लोर्कापण एवं सामुदायिक भवन रामायण चौक छत छज्जा निर्माण भूमिपूजन किया। तत्पष्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक षिवरतनषर्मा ने कहा कि भाटापारा विधानसभा क्षेत्र विकास की धारा से जुड चुका है इसी विकास की धारा का प्रत्यक्ष उदाहरण आज ग्राम ओडीएफ घोषित हो चुका है ।

इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष भारती वर्मा जनपद उपाध्यक्ष परसदेवांगन,जनपद सीईओ नायक, मनोहर लाल सेन जनपद सदस्य मिथलेश साहू सरपंच टोपा हेमकल्याण साहू सरपंच नवागांव राजकुमार ध्रुव ,ईश्वर प्रसाद वर्मा तिहारूराम ध्रुव,युगल साहू भारत साहू, पवन साहू ,संतोषी ,गीता साहू, शकुन साहू, रामकली ध्रुव,षषि ध्रुव,चित्ररेखा सेन, राधेश्याम विश्वकर्मा , रमेष ध्रुव,जगमोहन वर्मा रामेश्वर लहरी ,खेदू निषाद सहित सभी आसपास ग्राम पंचायतो के जनप्रतिनिधि ग्रामीणजन कार्यकर्तागण अधिक संख्या में उपथित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it