Top
Begin typing your search above and press return to search.

ग्राम पंचायत बोरसी विकास से कोसों दूर

चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक डभरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरसी विकास से कोसों दूर है

ग्राम पंचायत बोरसी विकास से कोसों दूर
X

डभरा। चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक डभरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरसी विकास से कोसों दूर है। आजादी के इतने सालों बाद भी गांव में चहुंमुखी विकास नहीं हुआ है। ग्राम बोरसी की आबादी लगभग 11 सौ है। जबकि विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव द्वारा 5 माह पूर्व ग्राम बोरसी को गोद में लिया गया है।

विधायक गोद ग्राम होने के बाद भी कोई विकास नहीं हुआ है। परन्तु गांव की गलिया कीचड़ से सराबोर है। ग्राम पंचायत बोरसी के अधिकांश वार्डो में सी.सी.रोड का निर्माण नहीं हुआ है,ग्राम के वार्ड 1 में आज तक सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण नही कराया गया है। वार्ड 1 की हालत इतनी खराब है कि बारिश के दिनों में पैदल चलना भी मुश्किल है,वार्डवासी जान जोखिम में डालकर पैदल चलते है।

कीचड़ से सराबोर वार्डवासी सी.सी.सड़क की सपना देखकर नरक की जिदंगी जी रहे है। वार्ड की गली मिट्टी की कीचड़ से भरा पड़ा हुआ है,गली कीचड़ से दल दल हो चुका है। यहां तक कि पढ़ाई करने वाले नौनिहालों को घरों से माता पिता कंधे में रखकर बाहर निकालते है,तब जाकर नौनिहाल आंगनबाड़ी केन्द्र व विद्यालय पढ़ाई के लिए जाते है। शासन की योजनाएँ इन वार्डो व गांवो तक नही पहुच पाया है, क्योकि बारिश के दिनों में वार्ड के गली कीचड़ से सराबोर होने से घरों में बीमार मरीजों तक 108 एम्बुलेंस तक नही पहुंच पाती है।

वहीं गर्भवती महिलाओं को लाने वाली महतारी एक्सप्रेस भी नहीं पहुंच पाती है,जिस कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही ग्राम पंचायत के अधिकांश वार्ड 1 से 7 तक एवं 9 से 10 वार्ड में आज तक सी.सी.रोड तक नही हुआ है। जबकि ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्रामीणों द्वारा कई बार शासन प्रशासन सांसद विधायक को अवगत करा चुके है। इसके बाद भी आज तक ध्यान नहीं दिया गया। गांव में आंगनबाड़ी संचालित है,वहां की रास्ता खराब है।

सीसी रोड़ तक नहीं बना है। छोटे छोटे बच्चों को बहुत परेशानी होती है। जब से ग्राम पंचायत बोरसी को पंचायत का दर्जा मिला है,तब से गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। अभी सरकार द्वारा शौचालय निर्माण को प्राथमिकता दिया जा रहा है,जब गांव की ही विकास नहीं हुआ है तो शौचालय निर्माण का क्या औचित्य है। इस संबंध में ग्राम बोरसी के वार्ड क्र.1 के निवासी सेतराम खड़िया ने बताया कि हमारे वार्ड कीचड़ से भरा हुआ है। गली मे कीचड़ होने से जीना मुश्किल हो गया है।

मच्छरो प्रकोप एवं बच्चों को स्कूल जाने में भारी असुविधा होती है,वही वार्ड के लक्ष्मीचरण सारथी ने कहा कि बारिश के दिनों में वार्ड क्र.1 में कीचड़ होती है। सीसी रोड का निर्माण नहीं हुआ है। हम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मरीज को एवं बच्चों को कीचड़ से बचाने के लिए कंधे में रखकर बाहर सुरक्षित जगह पहुंचाते है,जबकि गली के बारे में कई बार सांसद विधायक व सरपंच में अवगत करा चुके है।

पंचायत को प्रस्ताव भेजा-सरपंच

इस बारे में ग्राम पंचायत बोरसी के सरपंच श्रीमती नीराबाई सिदार ने कहा कि गांव में अभी कोई विकास नहीं हुआ है। पंचायत से प्रस्ताव कर भेजा गया है,विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव ग्राम बोरसी को गोद लिए है। जल्द ही राशि स्वीकृत होने के बाद गांव की चहुमुखी विकास कि जावेगी।

विकास के लिए योजना तैयार की जा रही-सीईओ

इस संबंध में जनपद पंचायत डभरा के सीईओ नितेश कुमार उपाध्याय ने कहा कि ग्राम पंचायत बोरसी को विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव द्वारा गोद लिया गया है। जल्द ही गांव की विकास के लिए ग्रामीण विकास योजना के तहत योजना तैयार कि जावेगी।
फोटो संलग्र-23 ए


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it