गोयल द्वारा तैयार मानकों को बनाये रखने का प्रयास करेंगे: आर.के. सिंह
नये ऊर्जा राज्य मंत्री आर.के. सिंह ने आज कहा कि वह पूर्व मंत्री पीयूष गोयल द्वारा मंत्रालय के कामकाज के लिए तय किये गये मानकों को बनाये रखने का प्रयास करेंगे
नयी दिल्ली। नये ऊर्जा राज्य मंत्री आर.के. सिंह ने आज कहा कि वह पूर्व मंत्री पीयूष गोयल द्वारा मंत्रालय के कामकाज के लिए तय किये गये मानकों को बनाये रखने का प्रयास करेंगे। सिंह ने यहाँ विद्युत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालयों का कार्यभार ग्रहण करने के बाद यह बात कही।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी सिंह रविवार को हुये मंत्रिमंडल विस्तार में पहली बार मंत्री बनाये गये हैं। उन्हें इस मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। गोयल को फेरबदल में ऊर्जा मंत्रालय से हटाकर रेल मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है।
सिंह ने कहा कि वह गोयल द्वारा तैयार किये गये मानकों और हर घर को 24 घंटे बिजली देने के मोदी सरकार के लक्ष्य को हासिल करने की हरसंभव कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय देश में आवश्यकता से अधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है और मंत्रालय की भविष्य की रूपरेखा उनके पूर्ववर्ती द्वारा तय कर दी गयी है।
गोयल ने सिंह को शुभकामनाएँ देते हुये कहा कि नये मंत्री की प्राथमिकता अंतरराष्ट्रीय सोलर अलाएंस होगी जिसकी शुरुआत इस साल 09 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के नोएडा में होनी है।


