नगर को स्वच्छ बनाने नगरवासी सहयोग करें: गोयल
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नगरीय निकाय एवं प्रशासन विभाग द्वारा स्वच्छता का संदेश देने गोबरा नवापारा नगर मे छोटा भीम पहुंचा

नवापारा। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नगरीय निकाय एवं प्रशासन विभाग द्वारा स्वच्छता का संदेश देने गोबरा नवापारा नगर मे छोटा भीम पहुंचा। पालिकाध्यक्ष विजय गोयल पालिका की ओर से छोटा भीम को नगर के सदर रोड, हटरी बाजार, इंदिरा मार्केट होते हुए पुरे नगर का भ्रमण कराते हुए नगर की जनता को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर पालिका पार्षद अनिता दुबे, युवा कल्याण एवं खेल विभाग के सभापति सौरभ जैन उनके साथ मौजूद थे। श्री गोयल ने नगर की जनता को स्वच्छ नगर के अभियान में सहयोग की अपील की। बताया की हमारी पूरी परिषद नगर को स्वच्छता के मापदंड पर खरा उतारने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री गोयल ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत् स्वच्छ भारत निर्माण की दिशा में कार्य करते हुए विभिन्न योजनाएं लागू की गई हैं। लेकिन वे योजनाएं आपके सहयोग के बिना कभी पूरी नहीं हो सकती। ऐसे में अपने घर, दुकानों के साथ-साथ आसपास को साफ-सुथरा रखें, साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
पालिकाध्यक्ष श्री गोयल ने यह भी बताया कि अपने मोबाईल पर स्वच्छता ऐप डाऊनलोड कर अपने आसपास पड़े कचरे की फोटो खींचकर उसमें अपलोड कर दें। पालिका द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सफाई की जाएगी। इस दौरान पालिका कर्मचारी रोशन साहू, धर्मेन्द्र साहू, नवीन साहू, मुन्ना मिश्रा, नटवर साहनी, दिनेश जांगड़े, गोपीराम साहू सहित अन्य सफाई कर्मचारी शामिल हुए।


