Top
Begin typing your search above and press return to search.

गोयल ने किया बेटियों के लिए रोजगार मेले का उद्घाटन

बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना ही सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण है और मुझे विश्वास है कि हरियाणा की बेटियां ही न्यू इंडिया की सफलता का आधार बनेंगी

गोयल ने किया बेटियों के लिए रोजगार मेले का उद्घाटन
X

फरीदाबाद। बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना ही सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण है और मुझे विश्वास है कि हरियाणा की बेटियां ही न्यू इंडिया की सफलता का आधार बनेंगी। ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में 2 दिवसीय रोजगार मेले का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए।

इस मेले में 18 कंनियां शिरकत कर रही हैं जिनमें एम एस शाही एक्सपोर्ट,वमानी ओवरसीज, डिलाइट ग्रैंड होटल, अमेजन, यूरेका फोर्ब्स,पीआईएसएल इंडिया,मोहिंद्रा प्रोडक्ट्स जैसी कंपनियां बड़े स्तर पर भर्तियां करेंगी। मुख्य रूप से इस रोजगार मेले में मैन्यूफैक्चरिंग, सेल्स, मार्केटिंग, रिटेल, कस्टमर सर्विस, एचआर, स्टेनोग्राफर, कम्पयूटर ऑपरेटर,ऑफिस सर्विस और टेलर जैसे ट्रेड में भर्तियां की जा रही हैं। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने रोजगार मेले के उद्घाटन के मौके पर नामांकन और इंटरव्यू प्रक्रिा का मुआयना भी किया। उन्होंने सभी कम्पनियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बेटियों के लिए ऐसे रोजगार मेले भविष्य में भी लगते रहेंगे। विपुल गोयल ने इस रोजगार मेले में 500 से ज्यादा लड़कियों की नौकरी लगने की उम्मीद जताई।

विपुल गोयल ने कहा कि जिन उम्मीदवारों का चयन नहीं हो पाएगा,उनकी डिटेल के आधार पर उन्हे भविष्य में लगने वाले रोजगार मेलों में भी आमंत्रित किया जाएगा। विपुल गोयल ने कहा कि बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के साथ बेटियों को नौकरी के अवसर देना भी हरियाणा सरकार की प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि हरियाणा की बेटियां प्रदेश की शान है और खेलों में,शिक्षा में आईएएस की परीक्षा से लेकर अंतरिक्ष तक हरियाणा की बेटियां प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही हैं।उन्होने कहा स्किल डेवलेपमेंट के द्वारा महिलाओं के लिए नए कोर्स शुरू करने के लिए भी सरकार योजनाएं लाने जा रही है। उद्योग मंत्री विपुल गोयल के दिशा निर्देशन में ये मेला मुख्य रूप से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( महिला) और यस सेंटर द्वारा आयोजित किया गया है।

रोजगार मेले के उद्घाटन पर यूनाइटेड नेशन डेवलेपमेंट प्रोग्राम के चीफ क्लेमेंट सोवे ने भी इस मौके पर महिला सशक्तिकरण के लिए हरियाणा सरकार के प्रयासों की तारीफ है। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन पंडित मुकेश शास्त्री,बीजेपी पार्षद सुभाष आहूजा,नरेश नंबरदार,छत्रपाल,सीही मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी,आईटीआई के प्रिंसिपल गजेंद्र कुमार ,वूमन आईटीआई की प्रिंसीपल सोनिका तक्षक,एसके अग्रवाल, सैंटी मलहोत्रा,अनीता पराशर,उद्योगपति जेपी मलहोत्रा,एचएल भूटानी,कृष्ण पहलवान,रविंद्र अत्री,यस सेंटर से आकाश श्रीवास्तव,नवीन समेत कई गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it