गोयल ने की अनिल को घर में हिरासत में लिये जाने की निंदा
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता एवं वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार को घर में हिरासत में रखे जाने की सरकार और पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा की

नयी दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता एवं वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार को घर में हिरासत में रखे जाने की सरकार और पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा की है।
श्री गोयल ने कहा कि कोरोना वैश्विक बीमारी के प्रकोप के चलते दिल्ली सहित देशभर में जारी लाकडाऊन में गरीब और मजदूरों का सहारा बनने में नाकाम साबित हो चुकी केंद्र की मोदी और दिल्ली की केजरीवाल सरकार के इशारे पर श्री कुमार को आज हाऊस अरेस्ट कर लिया गया। उन्होंने कहा कि लाॅकडाऊन में दिल्ली और केंद्र सरकार के गरीब व मजदूरों के प्रति असंवेदनशील रवैये के कारण श्रमिकों को अपने घर - गांव पहुंचने मे आ रही तकलीफों से व्यथित पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी स्वंय गरीब लोगों के बीच जाकर उनकी तकलीफ और दुख-दर्द बांट रहे है उनके निर्देश का पालन करते हुए दिल्ली कांग्रेस और उसके कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में गरीब व मजदूर लोगों की उन्हें खाना खिलाने व उन्हें उनके घर तक पहुंचाने मे हर संभव प्रयास कर रहे है। ऐसे में दिल्ली कांग्रेस के कर्मठ अध्यक्ष चौधरी अनिल को सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस द्वारा अनावश्यक घर पर डिटेन करना सरासर गलत व बहुत शर्मनाक कार्य है।
श्री गोयल ने कहा कि लोगों मे बिगड़ती अपनी छवि से हताश होकर दिल्ली और केन्द्र सरकार ने कांग्रेस के इस कार्य को विफल करने की मंशा के तहत दिल्ली पुलिस से चौधरी अनिल को उनके घर में ही अरेस्ट करवा दिया। पुलिस की ओर से अभी तक अध्यक्ष की गिरफ्तारी की वजह नहीं बताई है जो सरासर गलत है।
श्री गोयल ने कहा कि जब गरीब व मजदूर लोगों तक सहायता नहीं पहुंच पाएगी उनके साथ समाज या अन्य पार्टी के कार्यकर्ता मदद नहीं करेंगे, सहयोग नहीं करेंगे तो हम कैसे इस देश को महामारी से बचा पाएंगे। इंसानियत इसी में है कि हम एक दूसरे की सहायता करें और सरकारों को भी ऐसे संगठनों और पार्टियों की सराहना करनी चाहिए लेकिन सरकार लोगों की मदद करने वालों को ही डिटेन कर रही है, यह ठीक नहीं है ।
उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस की ओर से लाॅकडाऊन के दौरान हजारों लाखों लोगों को, पीड़ित मजदूरों को कांग्रेस की रसोई के माध्यम से पिछले 55 दिनों से खाना खिलाया जा रहा है। श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने में उनकी हर संभव सहायता की जा रही है। परंतु चौधरी अनिल को डिटेन कर जनमानस की सहायता करने मे रुकावट पैदा की जा रही है जोकि इंसानियत के खिलाफ ही नहीं बल्कि अमानवीय भी हैं। कांग्रेस इसका डटकर विरोध करेगी।


