गौधन न्याय योजना, देश हित में मील का पत्थर साबित होगा : घनश्याम तिवारी
भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने छग सत्कार की स्वर्णिम गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी पर भविष्य में भ्रष्टाचार होने का दावा किया है

रायपुर। भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने छग सत्कार की स्वर्णिम गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी पर भविष्य में भ्रष्टाचार होने का दावा किया है। जिस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने दोहे के अंदाज़ में कहा कि, च्च्जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसीज्ज् लगता है, भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा डॉ रमन सिंह के 15 वर्षों के कार्यकाल को याद कर रहे है।
कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, गोधन न्याय योजना कांग्रेस भूपेश सरकार की महती और स्वर्णिम योजना है। इस योजना के तहत गोबर खरीदी से लेकर बिक्री तक की तमाम प्रक्रिया पारदर्शी और ऑनलाइन है, आज गोबर खरीदी से ग्रामीण जनजीवन में नई आर्थिक मजबूती की राह प्रशस्त हुई है।
प्रदेश ही नहीं देशभर में छत्तीसगढ़ सरकार पहली ऐसी सरकार है जो गौ पालकों को गौ कासटो को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रही है। ग्रामीण जनों को देश की महंगाई और बेरोजगारी के दौर में नया व्यवसाय मिला है,। जिसकी केंद्र सरकार ने भी प्रशंसा की है।कांग्रेस प्रवक्ता तिवारी ने कहा, भाजपाई भूपेश सरकार की गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ विजन से परेशान हताश हो चले हैं, झूठे, बेबुनियाद, कपोल काल्पनिक विचारों से सरकार के जनहितकारी योजनाओं का विरोध कर विपक्ष में होने की औपचारिकता मात्र पूरी कर रहे हैं।


