सरकार इंटर्न डॉक्टरों का वेतन बढ़ाने के लिए तत्काल कदम उठाये: रामदास
प्रो. रामदास ने यहां अपने बयान में खेद व्यक्त करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ जंग लड़ रहे इंटर्न डॉक्टरों को प्रतिमाह केवल पांच हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा है।

पुड्डुचेरी। पूर्व लाेकसभा सांसद एवं केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में प्रोफेसर एम. रामदास ने शुक्रवार को सरकार से केरल में जिपमर, एम्स और अन्य कॉलेजों की तर्ज पर यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज में इंटर्न डॉक्टरों का वेतन बढ़ाकर 23,500 रुपये प्रतिमाह करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया।
प्रो. रामदास ने यहां अपने बयान में खेद व्यक्त करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ जंग लड़ रहे इंटर्न डॉक्टरों को प्रतिमाह केवल पांच हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके वेतन में संशोधन किया जाये और इस महीने के अंत में विधानसभा में पेश किए जाने वाले बजट में इसके लिए धन आवंटित किया जाये।
प्राे. रामदास ने बताया कि सरकारी खजाने पर इंटर्न डॉक्टरों के संशोधित वेतन के लिए 5.6 करोड़ का बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इंटर्न डॉक्टरों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह वेतन देने का मतलब प्रतिदिन उन्हें 167 रुपये भुगतान करना है जबकि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना के तहत काम करने वाले प्रति श्रमिक तक को न्यूनतम 265 रुपये प्रतिदिन भुगतान किया जाता है और बारहवीं पास सरकारी क्लर्क को 30 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाता है।


