कई राज्यों के राज्यपाल बदले गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट विस्तार की संभावनाओं के बीच आज 8 प्रदेशों में राज्यपालों को बदला गया है..मोदी कैबिनेट से केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को भी विदाई दे दी गई है और उन्हें राजभवन का रास्ता दिखा दिया गया है.

थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. कर्नाटक में सरकार भी बीजेपी की है इसलिए उनके लिए वहां करने को क्या काम होगा ये वो खुद ही समझ सकते हैं. थावरचंद गहलोत की बीजेपी में क्या स्थिति रही है वो इसी से समझा जा सकता है कि इस समय वो राज्यसभा में बीजेपी के नेता है. बीजेपी के संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति के भी वो सदस्य हैं. केंद्रीय कैबिनेट में भी उनके पास सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता जैसा विभाग था. लेकिन अब उन्हें ये सभी पद छोड़ने होंगें. कई और राज्यों में भी नए राज्यपाल बनाए गए हैं. आंध्र प्रदेश के बीजेपी नेता हरि बाबू कंभमपति को मिजोरम का नया राज्यपाल बनाया गया है. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ 'जय आंध्र' आंदोलन में हिस्सा लेने वाले हरि बाबू कंभमपति बीजेपी में संगठन के कई पदों पर रहे हैं. गुजरात से आने वाले मंगूभाई छगनभाई पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. कई बार विधायक और गुजरात सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री रहे पटेल विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. गोवा विधानसभा के पूर्व स्पीकर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. स्पीकर रहते अर्लेकर को गोवा विधानसभा को देश की पहली पेपरलेस विधानसभा बनाने का क्रेडिट जाता है. मिजोरम के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई को गोवा का राज्यपाल बनाया गया है. वह लेखक भी हैं और उनकी किताब का विमोचन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं. हरियाणा के राज्यपाल रहे सत्यदेव नारायण आर्य को अब त्रिपुरा का गवर्नर बनाया गया है. मूल रूप से बिहार के रहने वाले सत्यदेव नारायण 8 बार वहां की राजगीर विधानसभा सीट से विधायक चुने जा चुके हैं. त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस को झारखंड भेजा गया है. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में राज्य मंत्री रहे बैस सात बार सांसद रह चुके हैं. जबकि बंडारू दत्तात्रेय अब हरियाणा के राजभवन में रहेंगे. वह वाजपेयी सरकार में मंत्री भी रहे. जब 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने दत्तात्रेय को श्रम और रोजगार राज्यमंत्री बनाया गया था.


