Top
Begin typing your search above and press return to search.

उपराज्यपाल ने वसंत उद्यान पार्क किया दौरा, जनवरी 2018तक सभी कार्यों को पूरा करने के दिए निर्देश

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज सुबह डीडीए के वसंत उद्यान पार्क का दौरा किया और प्रस्तावित लैण्डस्केपिंग एवं रिमाड्यूलिंग योजनाओं को आनसाईट समीक्षा की

उपराज्यपाल ने वसंत उद्यान पार्क किया दौरा, जनवरी 2018तक सभी कार्यों को पूरा करने के दिए निर्देश
X

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज सुबह डीडीए के वसंत उद्यान पार्क का दौरा किया और प्रस्तावित लैण्डस्केपिंग एवं रिमाड्यूलिंग योजनाओं को आनसाईट समीक्षा की। उपराज्यपाल ने पार्क काम्पलेक्स में तुगलककालीन स्मारकों 'बारा लाओ का गुम्बद’आदि के आसपास रोशनी की व्यवस्था एवं इसके रखरखाव में सुधार के लिए विशेषज्ञों को शामिल किए जाने की संभावना तलाशने के निर्देश दिए ताकि औेर अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।

उपराज्यपाल को यह भी बताया गया कि पार्क के चाहरदीवारी को तुगलककालीन युग से मिलते-जुलते डिजाईन से बनाना प्रस्तावित है और लैण्डस्केप के लिए वनविभाग से अनुमित मिल चुकी है।

उपराज्यपाल ने सीवेज पंम्पिग स्टेशंस को जल्द से जल्द चालू करने के निर्देश दिए व डीडीए एवं जल बोर्ड को पाईप लाईन बिछाने एवं अन्य सुविधाओं को जल्दी करने के आपस में समन्वय करने को कहा है। उन्होंने डीडीए को नाले के पानी को ट्रीटमेंट करने की संभावना खोजने को कहा है ताकि इस जल का उपयोग पार्क में किया जा सके। उन्होने डूसिब को निर्धारित समय के भीतर शौचालय की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।

उन्होंने पार्क में आगे अतिक्रमण करनेवालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाई करने के भी निर्देश दिए हैं और बताया कि पार्क के विकास एवं रिमॉड्यूलिंग के बाद आसपास के निवासियों को बच्चों के प्ले एरिया, जागिंग, वाकट्रैक, ओपन जिम, शौचालय, बैठने की व्यवस्था आदि की सुविधाएं मिलेंगी। उन्होने लोगों से भी अपील की कि अपने हरित क्षेत्रों को बचाने के लिए नगर निकायों के साझीदार बने। उन्होंने कहा कि इस पार्क के सौंदर्यीकरण में सार्वजनिक पैसे को पूरा उपयोग करने के लिए आवासीय कल्याण समितियों को इसमें शामिल किया जाना चाहिए। उपराज्यपाल महोदय ने सभी संबंधित एजेंसियों को निर्धारित समय के अंदर ही सभी कार्यों को करने के निर्देश जारी किए ताकि सभी योजना जनवरी 2018 तक पूरी की जा सके।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it