Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मिले राज्यपाल नाईक
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने गुरुवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे (अमौसी एयरपोर्ट) पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने गुरुवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे (अमौसी एयरपोर्ट) पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की।
प्रधानमंत्री मोदी मगहर में आयोजित कार्यक्रम में सहभाग कर नई दिल्ली वापस जाने के लिए लखनऊ आए थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चिकित्सा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य, मुख्य सचिव राजीव कुमार सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
इससे पहले, राज्यपाल ने सुबह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत कानपुर हवाईअड्डे पर किया तथा उनके साथ आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में भी भाग लिया।
Next Story


